180 किलोवाट की बड़ी बैट्री पैक के साथ 2025 Rivian R1S इस तारीख को भारत में होगी लॉन्च, जानिए कब ?

By Swastik Sharma

Updated on:

2025 Rivian R1S: आज हर इलेक्ट्रिक गाड़ी में तरह तरह के अत्याधुनिक फीचर्स मिलेंगे। आप इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको इस लेख के जरिए 2025 Rivian R1S के बारे में बताने जा रहे हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस समय इंटरनेशनल मार्केट से लेकर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ गई है, वहीं देश-विदेश की बड़ी कंपनियां रोजाना इलेक्ट्रिक गाडियां लॉन्च कर रही हैं,

वहीं हाल ही में 2025 Rivian R1S लॉन्च हुआ है, जिसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद 300 किलोमीटर तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की एक और सबसे खास बात यह है कि इसमें कई तरह के भारतीय इलेक्ट्रिक गाड़ियों जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं, वहीं इसकी कीमत भी अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों से काफी कम है। आइए जानते हैं इसकी कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी….

2025 Rivian R1S Highlights:

Top Speed 200 km
Bluetooth Connection Yes
Range 300 kmph
Wifi Yes

2025 Rivian R1S  रेंज:

इस इलेक्ट्रिक suv मैं 180 किलोवाट की बड़ी बैट्री पैक मिलने वाली है और अलग वेरिएंट में है 128 किलोवाट की स्टैंडर्ड बैट्री पैक मिलेगी इस गाड़ी में स्क्वाड मोटर सेटअप प्राप्त होगा बात करें इस गाड़ी की रेंज के बारे में तो इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 400 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता होगी और दूसरे वेरिएंट में 320 किलोमीटर सिंगल चार्ज पर रेंज देने की क्षमता होगी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में मात्र 3 सेकंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने की क्षमता है इस गाड़ी की टॉप स्पीड की बात करें तो वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है

2025 Rivian R1S फीचर्स:

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने से पहले उसके फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक है इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में सुंदर इंटीरियर डिजाइन लुक्स दिए गए हैं जिसमें सात लोग बैठ सके ऐसी आरामदायक बैठक व्यवस्था शामिल होगी इस गाड़ी की शोभा बढ़ाने के लिए एलइडी लाइटिंग दी जा रही है इसी के साथ मुख्य फीचर्स में पैनोरमिक ग्लास रूप प्राप्त होगा पावर लिफ्ट गेट भी प्राप्त होगी बात करें इस गाड़ी में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको लेने डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सुरक्षा फीचर्स प्राप्त होंगे।

इसी के साथ 15 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले प्राप्त होगी क्योंकि इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी यह इंटरटेनमेंट सिस्टम ब्लूटूथ और वाई-फाई से कनेक्ट होगा एप्पल और एंड्रॉयड डिवाइसेज को भी कनेक्ट करने में मददगार साबित होगा खास तौर पर इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम प्राप्त होगा इसी के साथ 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर 10 कैमरा और 5 रडार भी इस गाड़ी में मौजूद होगी बात करें इस गाड़ी की लंबाई के बारे में तो वह 200 इंच चौड़ाई 70 इंच और हाइट 70 इंच होगी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कार्बो कैपेसिटी की बात करें तो वह 330 लीटर ऑटोमोबाइल मार्केट में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी के रूप में मर्सिडीज़ जगुआर और ऑडी की गाड़ियां होगी।

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसका वजन 3000 किलोग्राम बताया जा रहा है और इसमें 120 वोल्ट की चार्जिंग कैपेसिटी भी प्राप्त होगी बात करें इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के वारंटी और मेंटेनेंस शुल्क की तो वह बैटरी संबंधित वारंटी 8 वर्ष की होगी गाड़ी की वारंटी 5 वर्ष की होगी और एक्स्ट्रा वारंटी के रूप में 5 वर्ष की वारंटी अलग से दी जाएगी

2025 Rivian R1S कीमत :

आपने भी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने का मन बना लिया हो तो यह आपके लिए बेस्ट डिसीजन माना जाएगा हालांकि इस गाड़ी को भारत में अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है साथी इसकी आधिकारिक सूचना कीमत संबंध नहीं मिल पाई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी की कीमत 50 लख रुपए से ₹60 लाख के बीच में होने की संभावना है जिसमें यदि ग्राहक के पास में इतनी धनराशि न हो तो मासिक किस्तों पर भी खरीदने का अवसर प्राप्त होगा इस गाड़ी को खरीदने के लिए ऑटोमोबाइल लोन से जुड़ी जानकारी के संदर्भ में आज ही नजदीकी वित्तीय संस्थान में संपर्क करें

2025 Rivian R1S की चार्जिंग कपैसिटी कितनी है?

2025 Rivian R1S की चार्जिंग कपैसिटी 120V है.

2025 Rivian R1S की वारंटी कितनी होगी?

2025 Rivian R1S की वारंटी 8 वर्ष होगी।

2025 Rivian R1S की टॉप स्पीड कितनी है?

2025 Rivian R1S की टॉप स्पीड 200 kmph है। 

इसे भी पढ़े :-

फैमिली टूर के लिए mahindra bolero 9 seater car होगी सबसे बढ़िया सवारी, मात्र 8 लाख में उपलब्ध!

250V की BLDC मोटर से लैस Okaya Faast Electric Scooter, जल्द ही आपके मार्केट में बिल्कुल सस्ते कीमत में उपलब्ध

डेशिंग Look वाली New Jawa 42 Bobber पर लड़कियां हुई पागल, देखें नया टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स की जानकारी..?

Swastik Sharma

Leave a Comment