Car

अब खूबसूरत लड़किया भी 5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 की हुयी दीवानी मात्र 12 लाख में उपलब्ध।

By Admin

Published on:

5 Door Mahindra Thar Roxx MX1: आज के 21वी सदी के युवाओं में गाड़ियों का क्रेज बहुत देखने मिलता है एसे में कार को ऑफ रोडिंग सफर में चलाने में तो लोग आतुर रहते हैं। यदि आप भी ऑफ रोडिंग कार ड्राइविंग के मुरीद है तो इस आर्टिकल में हम ऐसे ही बेहतरीन कर के बारे में बताएंगे।महिंद्रा एक भारतीय  ऑटोमोबाइल  कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की शानदार रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है।

भारतीय व्हीकल मार्किट में महिंद्रा इस वक्त सबसे आगे चल रही है।भारत के अंदर इस वक्त सभी  कार एंथोसिएस्ट के बिच महिंद्रा की एक नई कार को लेके बहुत ही ज्यादा बज्ज मचा हुआ है। इस कार का नाम 5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 है। Mahindra Thar  एक अनोखी और फंक्शनल  SUV है, जिसको की पहेली बार 2010 में लांच किया गया था। लेकिन फिर बदलते वक्त के साथ इस कार को नया रूपांतरण कर दिया गया था। महिंद्रा अब अपनी इसी  कार को नए रूप में वापिस लाने वाली है।

5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 highlights:

Engine1997 cc – 2184 cc
Power150 – 174 bhp
Torque330 Nm – 380 Nm
Seating Capacity5
Drive TypeRWD
Fuel150 – 174 bhp

5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 ईंजन:

महिंद्रा की इस कार के इंजन की क्षमता पर नजर डालें तो इसकी डिस्प्लेसमेंट वैल्यू 2000 सीसी बताई जा रही है। यह इंजन 2.2 लीटर एमहैके टाइप का प्रदान किया गया है।वहीं इसमें डीजल फ्यूल का उपयोग होगा। खास करके इसमें चार सिलेंडर से युक्त इंजन प्रदान किया जाएगा जिसमें अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता 3750 आरपीएम पर 150 भाप होगा इसी के साथ अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता 3000 आरपीएम पर 330 एमएम होगा ।

इस कार में कुल पांच लोग बैठ सके इतनी कंफर्टेबल सीटिंग कैपेसिटी प्रदान की गई है ।इसमें मिलने वाले फ्यूल टैंक की क्षमता 55 लीटर होगी। साथ ही यह एक एसयूवी टाइप की कार है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन प्रकार के साथ लांच हुई है साथ ही इसमें सिक्स स्पीड गियर बॉक्स भी इंस्टॉल किया गया है और टर्बो चार्जर भी प्राप्त होगा।

5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 फीचर्स:

महिंद्रा कंपनी कि इस 5 डोर एसयूवी गाड़ी में कई तरह के फीचर्स मौजूद है जिसमें शामिल है पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर ,हीटर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड सीट्स। किसी के साथ बाहरी वातावरण में जानकारी प्राप्त करने हेतु एयर क्वालिटी कंट्रोल का भी फीचर इस कार में मौजूद मिलेगा अन्य फीचर्स की बात करें तो उसमें आपको क्रूज कंट्रोल रियर एसी वंस एसेसरी पावर आउटलेट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी प्राप्त होंगे।

इंजन को स्टार्ट और स्टॉप करने का बटन भी इस कार में मौजूद है इसी के साथ पार्किंग सेंसर और यूएसबी चार्जर फ्रंट और डियर दोनों जगह पर मौजूद है ।इसमें आपको सेंट्रल कंसोल आर बेस्ट स्टोरेज के साथ में मौजूद मिलेगा। इसके ड्राइव मोड्स दो प्रकार के हैं ।

गाड़ी के इंटीरियर में ग्लव बॉक्स टेकोमीटर और एंट्री एसिस्ट हैंडल सनग्लास होल्डर इनकरेज पॉइंट्स डिजिटल क्लस्टर और लीटर रेट जैसे फीचर्स प्राप्त होंगे ।एक्सटीरियर भाग में रियर विंडो वाइपर रियर विंडो वॉशर डी फोर्जर इंटीग्रेटेड एंटीना और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिल जाएंगे। इसमें खास करके पैनोरमिक सनरूफ कंपनी के द्वारा प्रदान किया गया है जो इस गाड़ी की शोभा को दोगुनी बना देता है।

5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 कीमत:

महिंद्रा थार के इस अपडेटेड वर्जन की कीमत भी कंपनी द्वारा जारी की गई है जिसमें एक्स शोरूम की कीमत 13 लख रुपए से 21 लख रुपए के बीच में पाई जाएगी यदि किसी ग्राहक के पास में इतनी धनराशि एक साथ जमाना हो तो फाइनेंस कंपनी के द्वारा मासिक किस्तों की भी सुविधा उपलब्ध है ऑटोमोबाइल लोन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु आप नजदीकी वित्तीय संस्थान का संपर्क करें।

5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 में कितने इंच के व्हील्स होंगे?

5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 में 18 इंच के व्हील्स होंगे।

क्या 5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 में पावर विंडो फीचर प्राप्त होगा?

हां,5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 में पावर विंडो फीचर प्राप्त होगा।

5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 की कीमत कितनी है?

5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 की कीमत 13 लाख है। 

इसे भी पढ़े :-

मात्र दो हज़ार का पेट्रोल डालकर पूरा महीना Yamaha R15 पे घुमाओ अपने दोस्तो को, जानिए कैसे!

कीमत कम और फीचर्स ज्यादा!Honda sp 125 bs6 की बिक्री सुनकर आप हो जाएंगे अचंभित!

ब्लूटूथ और सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ Honda Activa 7G इस तारीख को होगी लॉन्च, जाने कीमत..?

Admin

Leave a Comment