New Jawa 42 Bobber:नमस्ते मित्रो अगर आप भी नई स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं तो यह जानकारी हम आपके लिए लेकर आए है कि जावा ग्रुप ने की नई गाड़ी लॉन्च ।यह नया मॉडल जो बाजार में दमदार लुक तथा शानदार माइलेज के साथ तहलका मचा रही है जो सभी को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है इस गाड़ी की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल में बने रहिए आखरी तक।कंपनी की ओर से लांच किया गया.
यह एक काफी शानदार स्पोर्ट्स बाइक में से एक है जिसमें आपको बेहतरीन रेंज के अलावा स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाता है। इसके डिजाइन को भी कंपनी ने काफी अट्रैक्टिव देने की कोशिश की है ताकि ग्राहक को जल्दी अपनी और आकर्षित कर सके। तो आइए जानते है इस शानदार बाइक के बारे में विस्तार से….
New Jawa 42 Bobber Highlights:
Engine | 334 cc |
ABS | Dual Channel |
Brakes | Disc |
Mileage | 30.56 kmpl |
Torque | 32.74 Nm |
Power | 29.92 PS |
New Jawa 42 Bobber इंजन:
निर्माता कंपनी जावा द्वारा इस वाहन में दमदार इंजन प्रदान किया गया है बात करें इंजन की क्षमता के ऊपर तो 335 सीसी का इंजन कंपनी द्वारा दिया जाएगा यह इंजन लिक्विड कूल्ड पूर्वी प्रकार का इंजन होगा यह इंजन 6700 आरपीएम पर 30 पीएस का पावर जेनरेट करने में सक्षम है इसी के साथ 5500 आरपीएम पर 32.7 एनएम का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है इस मोटरसाइकिल में सिक्स स्पीड गियर बॉक्स स्लिपर क्लच के साथ लैस होगा।
बात करें इस मोटरसाइकिल की माइलेज के बारे में तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी इस बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज कराई गई है ।
New Jawa 42 Bobber फीचर्स:
वाहन निर्माता कंपनी ने एक खास तौर पर इसकी डिजाइन लक्स बेहतरीन दी है बात करें इस व्हीकल की फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको बर एंड मिरर ट्विन एग्जास्ट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर प्राप्त होंगे इस बाइक में मिलने वाले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीडोमीटर टेकोमीटर और ऑडोमीटर जैसी जानकारी प्राप्त होगी साथ ही में इस बाइक की शोभा बढ़ाने हेतु हेडलैंप टेल लैंप और टर्न सिग्नल लैंप को एलईडी प्रकार की लाइटिंग दी गई है.
खास तौर पर वाहन चालक को अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी यदि बात करें इस बाइक के सस्पेंशन की तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियल में मोनोशॉक अब्जॉर्बर प्राप्त होगा इस बाइक के दोनों ब्रेक डिस प्रकार के होंगे साथी में दोनों व्हील 18 इंच के ट्यूबलेस टायर होंगे जावा की इस बाइक की लंबाई 2000 चौड़ाई 800 और कल हाइट 1070 मिनी होगी इस बाइक का वजन 175 किलोग्राम होता मार्केट में इस गाड़ी की प्रतिद्वंद्वी के रूप में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा हाईनेस कब 350 मिलती है .
New Jawa 42 Bobber कीमत :
अगर आपने भी इस दमदार भाई को अपने घर लाने का मन बना लिया हो तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प माना जाएगा हम आपको इस लेख के माध्यम से भारतीय बाजार में होने वाली कीमत के बारे में जानकारी देना चाहते हैं इस बाइक की कीमत 210000 रुपए होगी यदि किसी ग्राहक के पास में इतनी धनराशि एकत्रित न हो तो फाइनेंस कंपनी द्वारा मासिक किस्तों पर खरीदने का अवसर भी प्राप्त होगा
New Jawa 42 Bobber मैं फ्यूल टैंक की क्षमता कितनी होगी?
New Jawa 42 Bobber मैं फ्यूल टैंक की क्षमता 12 L होगी.
New Jawa 42 Bobber मैं वारंटी कितने वर्ष के मिलने वाली है?
New Jawa 42 Bobber मैं वारंटी 2 वर्ष के मिलने वाली है.
New Jawa 42 Bobber मैं माइलेज कितना होगा?
New Jawa 42 Bobber मैं माइलेज 30 kmpl होगा
इसे भी पढ़े :-
इंतजार खत्म! Honda Activa Electric Scooter के लिए भारत में फैंस बैठे हो रहे बेकाबू , देखे कीमत
20 हज़ार का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा Joy Hydro Scooter की खरीदी पर, इको फ्रेंडली फैंस की पसंद!
Tata Harrier EV बनेगी नंबर वन कार ऑफ द ईयर, पेट्रोल इंजन भी फेल इसके आगे!