5 साल की वारंटी और मेंटेनेंस मुफ्त Hero HF Deluxe के फीचर्स सुन आप आज ही शोरुम पहुंच जाएंगे!

By Admin

Published on:

Hero HF Deluxe : देखा जाए तो माइलेज के मामले में सबसे ज्यादा आगे टीवीएस की बाइक्स रहती थी लेकिन टीवीएस की बैंड बजाने आ गई है हीरो की यह जबरदस्त रेसिंग बाइक जो कि 79kmpl के तगड़े माइलेज के साथ आती है. यह बाइक युवा और वरिष्ठ दोनो प्रकार के लोगों की पसंद मानी जा रही है. बात करें हीरो की इस बाइक के नाम की तो यह स्पोर्ट्स बाइक Hero HF Deluxe के नाम से जानी जाती है.इस बाइक को सबसे ज्यादा खास बनाने वाली चीज इसके तगड़े लुक्स और डिजाइंस है जो कि इस बाइक को युवा की पसंद बनाती है. इस बाइक के फीचर्स जाने के लिए आज के इस लेख को विस्तार से पढ़ें..

Hero HF Deluxe Highlights:

Mileage (Overall)70 kmpl
Displacement97.2 cc
Engine TypeAir cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC
No. of Cylinders1

Hero HF Deluxe इंजन:

हीरो कंपनी सालों से भारतीयों की पसंदीदा ऑटोमोबाइल कंपनी मानी गई है बात करें इस मोटरसाइकिल के इंजन के बारे में तो कंपनी द्वारा 100 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा यह इंजन सिंगल सिलेंडर फॉर स्ट्रोक प्रकार का होगा यह इंजन 6500 आरपीएम पर 8.5 एमएम का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है।

इसी के साथ 8000 आरपीएम पर 8.5 स का पावर जेनरेट करने की कैपेसिटी रखता है इस बाइक में 4 स्पीड कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन प्राप्त होगा बात करें इस बाइक के माइलेज के बारे में तो वह काफी दमदार होगी क्योंकि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 83 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है इसी के साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे दर्ज कराई गई है

Hero HF Deluxe फिचर्स:

भारतीय बाजार में यह बाइक कलर सात वेरिएंट में मौजूद मिलेंगे बात करें इस बाइक की लंबाई के बारे में तो वह 1960 चौड़ाई 720 और कल हाइट 1045 मिनी होगी इस बाइक का वजन 109 किलोग्राम बताया जा रहा है वाहन चालक और पैसेंजर को बैठने के लिए आरामदायक सेट प्रदान की गई है बात करें सस्पेंशन की तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियल में स्विंग आर्म सस्पेंशन प्राप्त होगा बाइक में दोनों ही ब्रेक 130 मिली मीटर के ड्रम प्रकार के होंगे।

बाइक में मिलने वाले दोनों टायर एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस प्रकार के होंगे यह बाइक दो प्रकार के स्टार्ट ऑप्शन में मौजूद मिलेंगे जिसमें एक केक स्टार्ट और दूसरा इलेक्ट्रिक स्टार्ट होगा इस बाइक में डिजिटल की जगह एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्राप्त होगा जिसमें स्पीडोमीटर ऑडोमीटर और फ्यूल गेज जैसी जानकारी प्राप्त होगी इस बाइक में गोलाकार की हेडलैंप क्रोम प्लेटेड एग्जास्ट और फ्यूल टैंक प्राप्त होगा मार्केट में इस बाइक की तुलना होंडा और बजाज जैसी कंपनियों के साथ किया जा रहा है।

इस बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो खास तौर पर इसमें i3S टेक्नोलॉजी दी गई है साथी में ऑटोमैटिक हेडलैंप ओं फीचर भी प्राप्त होगा खास तौर पर इसमें मिलने वाली बैटरी मेंटेनेंस फ्री होगी और यह बाइक कल 5 वर्ष की वारंटी के साथ निर्माता कंपनी द्वारा दी जाएगीमार्केट में यह गाड़ी कलर 6 रंगों में उपलब्ध होगी जिसमें शामिल है काला लाल नीला ग्रे हरा और ब्राउन.

Hero HF Deluxe कीमत :

प्रतिदिन के सफर हेतु यह गाड़ी एक बेस्ट विकल्प मानी जाती है बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में तो वह मात्र ₹52000 से शुरू होगी जिसमें यदि ग्राहक के पास में धनराशि उपलब्ध न हो तो फाइनेंस कंपनी की मदद से मासिक किस्तों पर भी खरीदने का अवसर प्राप्त होगा इस बाइक को ऑटो लोन पर खरीदने के लिए नजदीकी वित्तीय संस्थान में संपर्क करें 

Hero HF Deluxe मैं वारंटी कितने वर्ष के मिलने वाली है?

Hero HF Deluxe मैं वारंटी 5 वर्ष के मिलने वाली है.

Hero HF Deluxe मैं माइलेज कितना होगा?

Hero HF Deluxe मैं माइलेज 70 kmpl होगा

Hero HF Deluxe मैं फ्यूल टैंक की क्षमता कितनी होगी?

Hero HF Deluxe मैं फ्यूल टैंक की क्षमता 10 L होगी. 

इसे भी पढ़े :-

इंतजार खत्म! Honda Activa Electric Scooter के लिए भारत में फैंस बैठे हो रहे बेकाबू , देखे कीमत

20 हज़ार का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा Joy Hydro Scooter की खरीदी पर, इको फ्रेंडली फैंस की पसंद!

Tata Harrier EV बनेगी नंबर वन कार ऑफ द ईयर, पेट्रोल इंजन भी फेल इसके आगे!

Admin

Leave a Comment