Kia Electric RV: अगर आप इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको इस लेख के जरिए Kia Electric RV के बारे में बताने जा रहे हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस समय इंटरनेशनल मार्केट से लेकर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ गई है, वहीं देश-विदेश की बड़ी कंपनियां रोजाना इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही हैं, वहीं हाल ही में Kia Electric RV के लॉन्च होने की ख़बर मिली है, जिसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद 300 किलोमीटर तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की एक और सबसे खास बात यह है कि इसमें कई तरह के भारतीय इलेक्ट्रिक गाड़ियों जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं, वहीं इसकी कीमत भी अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों से काफी कम है। आइए जानते हैं इसकी कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं।
Kia Electric RV Highlights:
Range | 320 kmph |
Battery Pack | 78.8 kwh |
Charging Time | 4 hr |
Power | 400 HP |
Kia Electric RV रेंज:
यदि बात करेंगे किया कि इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में तो इसमें आपको 78.8 किलोवाट की बैट्री पैक मिलने वाली है इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज 320 किलोमीटर प्रति चार्ज होने वाली है इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए चार घंटे का समय पर्याप्त है जिसमें शुरुआती 1 घंटे में फास्ट चार्जिंग मोड एक्टिवेट हो जाता है खास तौर पर इस गाड़ी में दो इलेक्ट्रिक मोटर प्राप्त होने वाली है जो की 400 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करने में सक्षम है और 530 एमएम का टॉर्च पैदा करने में मददगार साबित होगी
खास तौर पर इसमें एडवांस फोर व्हील ड्राइव सिस्टम कंपनी द्वारा मिलने वाला है
Kia Electric RV फीचर्स:
नर्मदा कंपनी ने इसको बेहतरीन डिजाइन लुक्स दिए हैं इस गाड़ी में कुल 6 से 8 लोग बैठ सके इतनी सुंदर बैठक व्यवस्था प्राप्त होगी खास तौर पर इसमें पनियरोमिक सनरूफ सिस्टम प्राप्त होने वाला है तो इस गाड़ी की शोभा बढ़ाने में एलइडी लाइटिंग और इंटीरियर लोक में एमबीए के लाइटिंग भी प्राप्त होने वाली है मनोरंजन हेतु इस गाड़ी में आपको इंपॉर्टेंट सिस्टम जो की टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 12 इंच का प्राप्त होगा जिसमें एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स की तो वह एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम लैस होगी
इसके अलावा लैंड डिपार्चर मॉर्निंग एडाप्टिव फ्यूज कंट्रोल ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे गाड़ी की सुरक्षा हेतु 360 डिग्री कैमरा भी दिए गए हैं इसके अलावा ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और डियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट भी प्राप्त होंगे इसमें खास तौर पर छह एयरबैग मिलेंगे जिसमें साइड और कर्टन इयर वैक्स भी शामिल होंगे बात करें इस गाड़ी की लंबाई के बारे में तो वह 5350 चौड़ाई ₹1990 और हाइट 1830 एमएम की होगी मार्केट में इस गाड़ी की प्रतिद्वंद्वी के रूप में ऑडी ई-त्रों और मर्सिडीज-बेंज एक होगी.
Kia Electric RV कीमत :
अगर आपने भी इस किया कि इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने का मन बना लिया हो तो यह आपके लिए एक बेस्ट डिसीजन होगा लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत₹700000 होने की संभावना है यदि किसी ग्राफ के पास में फाइनेंस करने की मदद से ऑटोमोबाइल लोन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करें
Kia Electric RV की रेंज कितनी होने वाली है?
Kia Electric RV की रेंज 300 km होने वाली है।
Kia Electric RV की लंबाई कितनी होगी?
Kia Electric RV की लंबाई 5210 एमएम होगी।
Kia Electric RV की लॉन्च डेट कौनसी होगी?
Kia Electric RV की लॉन्च डेट दिसंबर 2024 होगी।
इसे भी पढ़े :-
इंतजार खत्म! Honda Activa Electric Scooter के लिए भारत में फैंस बैठे हो रहे बेकाबू , देखे कीमत
20 हज़ार का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा Joy Hydro Scooter की खरीदी पर, इको फ्रेंडली फैंस की पसंद!
Tata Harrier EV बनेगी नंबर वन कार ऑफ द ईयर, पेट्रोल इंजन भी फेल इसके आगे!