Hyundai Creta: हर मिडिल क्लास परिवार का सपना होता है कि उनके पास भी कार हो लेकिन महंगे दामों की वजह से वे खरीद नहीं पाते हैं लेकिन ह्युंडई कंपनी द्वारा लॉन्च हुईं यह एसयूवी अब हर मध्यम वर्गीय परिवार को पसंद आएगी और वे खरीद पाए उतने काम दाम में मिलेगी।ऑटो बाजार में कई तरह के फोर व्हीलर मौजूद है जिसमे से आप अपने बजट और पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। वैसे अगर आप भी कोई बजट के साथ शानदार फोर व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस पोस्ट में Hyundai कंपनी के एक शानदार कार के बारे में बात करने वाले है जो प्रति लीटर 17 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है।
यह मिडिल क्लास जैसे फैमिली वालों के लिए बजट फ्रेंडली फोर व्हीलर में से एक है। इसकी कीमत कंपनी ने काफी अफॉर्डेबल रखी है ताकि हर गरीब और मिडिल क्लास एस्से फैमिली वाले लोग अपने कार खरीदने का सपना को पूरा कर सके। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से में पूरी जानकारी
Hyundai Creta Highlights:
Engine | 1482 cc – 1497 cc |
Drive Type | FWD |
Seating Capacity | 4 ,5 |
Torque | 143.8 Nm – 253.4 Nm |
Power | 113.18 – 157.5 bhp |
Ground Clearance | 190 mm |
Hyundai Creta ईंजन:
हुंडई की इस SUV गाड़ी में तीन प्रकार के इंजन मॉडल लिए जाएंगे जिसमें पेट्रोल और डीजल वर्जन मौजूद होंगे इस गाड़ी में एक पॉइंट पांच लीटर का इंजन प्राप्त होगा यह इंजन 1500 सीसी के डिस्प्लेसमेंट वैल्यू के साथ आएंगे बात करें इनके पावर जेनरेट करने की क्षमता के ऊपर तो यह इंजन 6300 आरपीएम पर 115 स स का पावर जेनरेट करेगी साथी में इस इंजन के द्वारा 4500 आरपीएम पर 144 नम का टॉर्क जनरेट करने की पैदावार होगी।
इस गाड़ी में आपको सेक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक के साथ 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन प्राप्त होगा बात करें इस गाड़ी के माइलेज की क्षमता के ऊपर तो यह गाड़ी मैन्युअल वर्जन में 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी और ऑटोमेटिक वर्जन में 14.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी बात करें इस गाड़ी की वारंटी और मेंटेनेंस सूट के बारे में तो कंपनी द्वारा 3 वर्ष के वारंटी प्राप्त होगी और सर्विस इंटरवल 1 साल में एक बार बताया जा रहा है भारतीय बाजार में इस गाड़ी की प्रतिद्वंद्वी के रूप में टाटा नेक्सों और किया सेल्टो जैसी गाड़ियां मौजूद है
Hyundai Creta फीचर्स:
निर्माता कंपनी हुंडई द्वारा कई प्रकार के अत्यधिक फीचर्स दिए गए हैं जिसमें इंटीरियर लोक की बात कर तो प्रीमियम क्वालिटी की लेदर सीट्स 8 वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट इन 14 मिनिट्स सेट का वे तो 10 इंच का एंटरटेनमेंट डिस्प्ले सेटअप प्राप्त कराया जाएगा जिसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले जैसी सुविधाएं मौजूद होगी इस गाड़ी में खास तौर पर युवा कनेक्ट का टेक्नोलॉजी लेस की गई है साथ में इस गाड़ी का साउंड सिस्टम भी बेहतर लिया गया है सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो फिर नहीं द्वारा इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग और एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे इसमें आपको को इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट भी प्राप्त होगा।
इसी के साथ रियर व्यू कैमरा वर्किंग सेंसर और हिल स्टार्ट असिस्टेंट कंट्रोल प्राप्त होगा वाहन चालक की कन्वीनियंस के हिसाब से क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी प्राप्त होंगे अन्य फीचर्स की बात करें तो पावर विंडो और पुश बटन स्टार्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी प्राप्त होंगे इस गाड़ी में एक्सटीरियर लोग की बात करें तो एलईडी हेडलैंप्स और तेल लैंप्स प्राप्त होगा 17 इंच के एलॉय व्हील्स मौजूद होंगे इसी के साथ रूफ रेल्स और क्रोम डोर हैंडल्स के साथ होते दिखाई देंगे भारतीय मार्केट में यह गाड़ी कोई पांच रंगों में देखने मिलेगी
Hyundai Creta कीमत:
निर्माता कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत दूसरी गाड़ियों के मुकाबले बहुत किफायती रखेंगे भारतीय बाजार में यह गाड़ी कुल पांच वेरिएंट में मौजूद होगी जिसमें शुरुआती कीमत की बात करें तो 10 लाख 15000 रुपए होगी और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 17 लाख ₹30000 होगी यदि किसी ग्राहक के पास में इतनी धनराशि एकत्रित न हो तो वह फाइनेंस कंपनी की मदद से मासिक किस्तों पर भी खरीदने का अवसर प्राप्त कर पाएंगे मानसिक किस्तों पर खरीदने के लिए नजदीकी बैंक शाखा में दस्तावेज के साथ आज ही पहुंचे.
Hyundai Creta ईंजन कितने प्रकार में मिलेगे?
Hyundai Creta ईंजन 3 प्रकार में मिलेगे।
Hyundai Creta कितने रंगो में लॉन्च हुई है?
Hyundai Creta 5 रंगो में लॉन्च हुई है।
Hyundai Creta में कितने वर्ष की वारंटी प्राप्त होगी?
Hyundai Creta में 3 वर्ष की वारंटी प्राप्त होगी।
इसे भी पढ़े :
नवरात्र में घर लाएं Yamaha FZ-S V2.0, बीवी बच्चे हो जायेंगे खुश!
17 kmpl का तबलातोड़ माइलेज देगी New Hyundai Verna, आसान किस्तों पर जल्द खरीदें
मात्र 51 हज़ार भरकर BYD emax 7 को नजदीकी शोरूम से आज ही ख़रीदे, फैंस हुए आतुर!