Car

नया अवतार में Mahindra Thar ROXX इस दिवाली सारे रिकॉर्ड तोडेगी, सूत्रों के हवालो से ख़बर!

By Admin

Published on:

Mahindra Thar ROXX: समय की मांग को मद्देनजर रखते हुए नई थार में कई प्रकार के अपडेट मिलेंगे। ऑटो एक्सपर्ट्स का पूरा मानना है की इस दिवाली कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करेगी महिंद्रा थार का नया अवतार। आइए जानते है इसके बारे में ।निर्माता कंपनी महिंद्रा एक भारतीय  ऑटोमोबाइल  कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की शानदार रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है।

भारतीय कार बाजार  में महिन्द्रा इस वक्त सबसे आगे चल रही है।भारत के अंदर इस वक्त सभी  कार एंथोसिएस्ट के बिच महिंद्रा की एक नई एसयूवी कार को लेके बहुत ही ज्यादा बज्ज मचा हुआ है। इस कार का नाम Mahindra Thar ROXX  है।Mahindra Thar ROXX  एक अनोखी और फंक्शनल  SUV है, जिसको की पहेली बार 2010 में लांच किया गया था। लेकिन फिर बदलते वक्त के साथ इस कार को नया आयाम दिया दिया गया। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ब्रांड अब अपनी इसी  कार को नए रूप में वापिस लाई है। गाडी से जुड़ी जानकारी हेतु आपसे नम्र निवेदन है कि आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े

Mahindra Thar ROXX Highlights:

Engine1997 cc – 2184 cc
Mileage12.4 – 15.2 kmpl
Drive Type4WD / RWD
Seating Capacity5
Torque330 Nm – 380 Nm
Power150 – 174 bhp

Mahindra Thar ROXX माइलेज:

महिंद्रा की इस थार को स्पेशल डिमांड के तहत बनाया गया है ।महिंद्रा की इस गाड़ी में निर्माता कंपनी द्वारा 2 लीटर का पेट्रोल एवं 2.2  लीटर का डीजल इंजन प्राप्त होगा. इसमें मिलने वाला पेट्रोल इंजन 150 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करने में सक्षम है और 300 एनएम का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इसी के साथ डीजल इंजन के द्वारा 130 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट होगा और 300 एनएम का टॉर्क पैदा होगा. महिंद्रा की इस गाड़ी में सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन प्राप्त होगा.

बात करें इस गाड़ी के माइलेज के बारे में तो पेट्रोल वर्जन में 13 किलोमीटर प्रति लीटर दर्ज किया गया है और डीजल वर्जन में 15 किलोमीटर प्रति लीटर दिया जाएगा। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की प्रतिद्वंद्वी के रूप में मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियां देखने मिलेगी ।

Mahindra Thar ROXX फिचर्स:

निर्माता कंपनी महिंद्रा ने कई प्रकार के फीचर्स इस गाड़ी में दिए हैं जैसे की 4× 4 ड्राइव ट्रेन शिफ्ट ऑन फ्लाई 4wd सिस्टम और स्नूकर एयर इंटेल जैसे फीचर्स प्राप्त होंगे। इस गाड़ी में आपको मनोरंजन हेतु 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सेटअप प्राप्त होगा। जिसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स लैस होंगे। इसी के साथ रियर व्यू कैमरा ड्यूल एयरबैग और नेविगेशन सिस्टम सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए जाएंगे इस गाड़ी में निर्माता कंपनी द्वारा 18 इंच के एलॉय व्हील्स प्राप्त होंगे।

गाड़ी के एक्सटीरियर लुक की बात करें तो वह खास तौर पर रोमांचक बनाया गया है जिसमें ब्लैक आउट ग्रिल और रूफ देखने मिलेगी। साथ में साइड डेकल्स और रॉक्स बैचिंग भी दिखेंगे ।बात करें इस गाड़ी की लंबाई के बारे में तो वह और 3900 चौड़ाई 1700 और हाइट 1800 मिलीमीटर होगी इस गाड़ी में कुल 6 लोग आरामदायक तरीके से सफर कर सके इतनी सुंदर बैठक व्यवस्था प्राप्त होगी इस गाड़ी में खास तौर पर ऑफ रोडिंग फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें 27.3 डिग्री का ब्रेक ओवर एंगल वाटरप्रूफ सीट और इलेक्ट्रॉनिक स्विच लैस की गई होगी ।

Mahindra Thar ROXX कीमत:

अगर आप भी ऑफ रोडिंग एक्सपीरियंस वाली गाड़ी लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प माना जाएगा ।बात करें भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत के बारे में तो पेट्रोल वर्जन की कीमत 16.30 लाख रुपए होगी और डीजल वर्जन की कीमत 16.50 लाख रुपए होगी यदि किसी ग्राहक के पास में इतनी धनराशि एकत्रित न हो तो वह फाइनेंस कंपनी की मदद से ऑटोमोबाइल लोन की सुविधा प्राप्त कर पाएंगे

Mahindra Thar ROXX में कितने लोग बैठ सकते है?

Mahindra Thar ROXX में 6 लोग बैठ सकते है।

Mahindra Thar ROXX में एलॉय व्हील्स कितने इंच के होगे?

Mahindra Thar ROXX में एलॉय व्हील्स 18 इंच के होगे।

Mahindra Thar ROXX के कितने वर्जन है?

Mahindra Thar ROXX के 2 वर्जन है। 

इसे भी पढ़े :

नवरात्र में घर लाएं Yamaha FZ-S V2.0, बीवी बच्चे हो जायेंगे खुश!

17 kmpl का तबलातोड़ माइलेज देगी New Hyundai Verna, आसान किस्तों पर जल्द खरीदें

मात्र 51 हज़ार भरकर BYD emax 7 को नजदीकी शोरूम से आज ही ख़रीदे, फैंस हुए आतुर!

Admin

Leave a Comment