इस त्यौहार हर गरीब आदमी भी ख़रीद पाएगा RV1 Electric bike, कीमत है इतनी कम!

By Admin

Updated on:

RV1 Electric bike: अब भारत में त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है इस बीच हर परिवार कुछ न कुछ खरीदने के बारे में सोचता है लेकिन गरीब परिवार की आशा यकीन में तब्दील नहीं हो पाती लेकिन रिवॉल द्वारा लॉन्च हुए यह बाइक उनका सपना अवश्य पूरा करेगी।यदि आप अभी एक गरीब परिवार से आते हैं और अपने लिए एक सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का सपना सजाए बैठे हैं तो आपका यह सपना बहुत जल्द पूरा हो सकता है क्योंकि रिवोल्ट लेकर आ गई है अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जिसमें हमें 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है..

RV1 Electric bike के अंदर रेंज के साथ-साथ पावरफुल मोटर भी दी गई है जिस कारण यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेती है. इस बाइक के फीचर्स भी काफी बढ़िया है कारण गरीब लोगों के लिए यह बाइक एकदम वरदान के मुताबिक साबित हुआ है. तो आज इस आर्टिकल में जानते हैं इस बाइक से जुड़ी सारी जानकारी आपसे निवेदन है कि आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े।

RV1 Electric bike Highlights:

Riding Range100 km
Battery Charging Time (0-100%)4.5 hrs
Kerb Weight108 kg
Top Speed70 kmph

RV1 Electric bike मोटर :

रिवॉल्ट कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.8 hp का पावर जेनरेट कर सके ऐसी इलेक्ट्रिक मोटर प्रदान की गई है इसमें लिथियम आयन बैटरी भी संचालित की गई है मार्केट में निर्माता कंपनी द्वारा दो तरफ के वेरिएंट लॉन्च किए हैं बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज के बारे में तो वह 110 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज दर्ज की गई है इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटे बताई आ रही है।

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करने के लिए चार से पांच घंटे का समय पर्याप्त है जिसमें शुरुआती एक घंटे में फास्ट चार्जिंग मोड एक्टिवेट हो जाता है इसमें आपको सिंगल स्पीड गियर सिस्टम भी प्राप्त होगा इस इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 102 किलोग्राम होगा

 RV1 Electric bike फीचर्स:

हर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी अपनी नई गाड़ियों में कई सारे फीचर्स देती है रिवॉल्ट द्वारा निर्मित इस इलेक्ट्रिक बाइक में सुरक्षा व्यवस्था हेतु लोअर डिस्क ब्रेक रिवर्स मोड जैसे फीचर्स दिए हैं खास तौर पर इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मुहैया कराया जाएंगे जिससे वाहन चालक को गाड़ी चलाते वक्त सावधानी और सलामती रहेगी बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ आने वाली वारंटी मर्यादा की तो इसकी बैटरी वारंटी 8 वर्ष की है मोटर वारंटी 5 वर्ष की दी गई है साथी में सर्विस करने हेतु 3 महीने की अवधि बताई जा रही है.

भारतीय बाजार में मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा और टीवीएस आइक्यूब जैसी गाड़ियां देखने मिलेगी इस बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो 6 इंच की डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसमें स्पीड की जानकारी प्राप्त होगी इस गाड़ी की शोभा बढ़ाने हेतु एलइडी लाइटिंग भी प्राप्त होगी रिवॉल्ट कंपनी द्वारा इस बाइक को कुल चार रंगों में मौजूद कराया जाएगा बात करें इस गाड़ी की लंबाई के बारे में है तो वह 2000 चौड़ाई 800 और हाइट 1000 मिलीमीटर बताई जा रही है।

लेकिन कंपनी के सर्विस नेटवर्क की बात करें तो वह थोड़ी कम होगी जिस कारण ग्राहक को थोड़ी परेशानी है जानकारी मिलने हेतु पहुंच सकती है उसके अलावा यह रेंज में ऐसी बाइक मिलनी बहुत ही अच्छी बात मानी जाएगी

RV1 Electric bike कीमत:

अगर आप भी इस त्यौहार के सीजन में अपने घर चमचम की नई गाड़ी लाना चाहते हैं तो रिवॉल्ट कंपनी की इस बाइक से बेहतर विकल्प कोई और ना होगा हम आपको इस लेख के माध्यम से बाइक की कीमत बताने जा रहे हैं तो इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत सिर्फ  85,000 होगी जिसमें यदि ग्राहक के पास में इतनी धनराशि एक साथ उपल्ब ना हो तो फाइनेंस की सुविधा भी प्राप्त होगी इसके अलावा भारत सरकार द्वारा पात्रता अनुसार सब्सिडी की योजना का लाभ भी प्राप्त हो पाएगा 

RV1 Electric bike के मोटर की वारंटी कितनी होगी?

RV1 Electric bike के मोटर की वारंटी पांच वर्ष की  होगी।

RV1 Electric bike के बैटरी की वारंटी कितनी होगी?

RV1 Electric bike के बैटरी की वारंटी आठ वर्ष की होगी।

RV1 Electric bike की टॉप स्पीड कितनी है?

RV1 Electric bike की टॉप स्पीड 65 kmph है।

इसे भी पढ़े :

नवरात्र में घर लाएं Yamaha FZ-S V2.0, बीवी बच्चे हो जायेंगे खुश!

17 kmpl का तबलातोड़ माइलेज देगी New Hyundai Verna, आसान किस्तों पर जल्द खरीदें

मात्र 51 हज़ार भरकर BYD emax 7 को नजदीकी शोरूम से आज ही ख़रीदे, फैंस हुए आतुर!

Admin

Leave a Comment