नवरात्र के पावन अवसर पर Hero Destini 125 को आज ही अपने घर लाएं, कीमत सिर्फ इतनी!

By Admin

Published on:

Hero Destini 125 : हीरो मोटोकॉर्प भारत की सर्वश्रेष्ठ दो पहिया वाहन कंपनी है। भारत में दो पहिया वाहनों में बाइक एवम स्कूटर दोनो ही श्रेणी के वाहन चलते है। समयांतर हीरो अपनी प्रोडक्शन यूनिट से ग्राहकों के डिमांड को मद्देनजर रखते हुए अलग अलग गाडियां लॉन्च करती रहती है उसी श्रेणी में हीरो ने लॉन्च की है Hero Destini 125। पहले हीरो होंडा नाम से जानी जाती थी लेकिन फिर होंडा और हीरो दोनो अलग अलग हो गए थे। वैसे तो इसकी प्रतिद्वंदी कई सारी गाडियां है

लेकिन आज हम जिस स्कूटर के बारे में बात कर रहे है वो इन सब से पहले नंबर पर मानी जाएगी। यह बाइक हर एक राइडर को बहुत ज्यादा पसंद आएगी क्योंकि इस बाइक में हाई क्वटी बिल्ड अप, लंबा माइलेज , शानदार लुक और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। आईए जानते हैं इस लेख के माध्यम से विस्तार से इस अत्याधुनिक स्कूटर के बारे में

Hero Destini 125 Highlights :

Engine Capacity124.6 cc
Max Power9 bhp
Fuel Tank Capacity5 litres
Seat Height778 mm
Kerb Weight115 kg
Mileage45 kmpl

Hero Destini 125 इंजन :

हीरो की इस स्कूटर का ट्रांसमिशन मैनुअल नही बल्कि फुल ऑटोमैटिक प्रदान किया गया है।।हीरो कंपनी ने Hero Destini 125  के इस नए वेरिएंट के अंदर 125cc का इंजन दिया है जो 7000rpm पर 9.9bhp की पावर और 5000rpm पर 10.05एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है‌। इस बाइक में दी गई मोटर 12V क्षमता के साथ आती है।

कंपनी ने इस स्कूटर पर 5 साल तक का वारंटी ऑफर कर रही है।  यह स्कूटर ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का माइलेज देती है ।कंपनी ने इस स्कूटर की सर्विसेज को 3000 किलोमीटर पर कर दिया है ।इसका मतलब यह है की नई बाइक खरीदने के बाद 3000 किलोमीटर पर आपको इसकी सर्विस करवानी होगी। इस स्कूटर का इंजन एयर कोल्ड फोर स्ट्रोक द्वारा लैस है।

Hero Destini 125 फीचर्स :

वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने जो मोटर प्रदान की है उसका पीक पावर सात हज़ार आरपीएम पर 9.10 पीएस प्रदान किया है। इस बाइक का फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक हाइडोलिक शोक अब्जॉर्बर दिया गया है। यदि रियर सस्पेंशन की बात करे तो इसमें आपको हाइरोलिक डंपर वाला मिलेगा। स्कूटर में दोनो ब्रेक डंपर वाले मिलेंगे। दोनो टायर एलॉय ट्यूबलेस वाले मिलेंगे। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी पांच लीटर वाली दी गई है।

इसमें आपको अन्य फीचर जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एवम यूएसबी पोर्ट भी मिलेगा।.यह स्कूटर i3s टेक्नोलॉजी द्वारा लैस है।इसमें आपको सर्विस डू इंडिकेटर प्रदान किया गया है। साथ ही आपको डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल ओडोमीटर प्रदान किया गया है। लेकिन इसमें स्पीडोमीटर डिजिटल के बदले एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है। इसलिए वाहन का इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग प्लस डिजिटल है। कम्पनी ने इस स्कूटर में एलईडी हैडलाइट , टर्न लैंप, टैललाईट और लो फ्यूल इंडिकेटर प्रदान किया गया है। इस गाड़ी का कर्ब वेट 115 किलोग्राम दिया गया है।

2024 Hero Destini कीमत:

जी हां यदि आप भी हीरो मोटर को द्वारा निर्मित इस स्कूटर को खरीदने का मन बना चुके हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट विकल्प माना जाएगा त्योहारों के इस सीजन में अपने परिवार को खुशियां देने का अवसर इससे अच्छा कोई और न मिलेगा इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारतीय बाजार में इसकी होने वाली कीमत के बारे में यह जानकारी प्रदान करेंगे हीरो मोटर को की आधिकारिक सूचना के अनुसार इस स्कूटर की अंदाजित कीमत ₹80000 होगी यदि आप इसे मासिक किस्तों पर खरीदने का अवसर प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने इलाके के नजदीकी वित्तीय संस्थान में आज ही संपर्क करें

Hero Destini 125 में पावर जेनरेट करने की क्षमता क्या है?

Hero Destini 125 में पावर जेनरेट करने की क्षमता 9.8 bhp है.

Hero Destini 125 की कीमत कितनी होने वाली है?

Hero Destini 125 की कीमत 80,000 रुपए होने वाली है

Hero Destini 125 का वजन कितना होगा?

Hero Destini 125 का वजन 114 किलोग्राम होगा. 

इसे भी पढ़े :

नवरात्र में घर लाएं Yamaha FZ-S V2.0, बीवी बच्चे हो जायेंगे खुश!

17 kmpl का तबलातोड़ माइलेज देगी New Hyundai Verna, आसान किस्तों पर जल्द खरीदें

मात्र 51 हज़ार भरकर BYD emax 7 को नजदीकी शोरूम से आज ही ख़रीदे, फैंस हुए आतुर!

Admin

Leave a Comment