04 -10 -2024

नवरात्र में खरीदे Hero Vida v1 electric scooter, कई गुना तेज स्पीड में भागती!

Source : Social Media

Pawan Sharma

Arrow

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन वर्ष 2021 के बाद अधिक हो चुका है।  

Hero Vida v1 electric scooter की रेंज की बात करे तो सिंगल चार्ज में वाहन चालक इसे 110 किलोमीटर तक सफर कर पाएंगे।  

इस स्कूटर की बैटरी की क्षमता 3.44 kwh है और इसका कर्ब वजन 120 किलोग्राम दर्ज किया गया है।

इसमें आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक प्रदान किया जाएगा।

इस स्कूटर के बैटरी की वारंटी मर्यादा तीन वर्ष तक का बताया जा रहा है  तथा इस स्कूटर को 2 कलर में पेश किया गया है

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने का समय पांच घंटे पंद्रा मिनिट का बताया जा रहा है।यह स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा बताया जा रहा है।  

ऐसे में विदा कंपनी द्वारा लॉन्च हुई Hero Vida v1 electric scooter कई सारे आधुनिक तकनीक से लैस है।

इसकी आधिकारिक कीमत 1.30 लाख के अंदाज में बताई जा रही है।

इस त्यौहार हर गरीब आदमी भी ख़रीद पाएगा RV1 Electric bike, कीमत है इतनी कम!

Source : Social Media