Vinfast Theon Electric Scooter: विश्व में पहली बार यह हो रहा है की किसी वाहन को खरीदने से ग्राहक को वित्तीय सहायता होगी, जी हां वियतनामी ब्रांड vinfast की बैटरी की बात ही कुछ ऐसी है।इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को लेकर सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं. वहीं वियतनामी ब्रांड ने अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का अनाउंसमेंट कर दिया है. विन्फस्त ब्रांड के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Vinfast Theon Electric Scooter है.
विन्फास्त कंपनी की यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला जैसी मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी के स्कूटर को भी टक्कर देने का दम रखती है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शहरी इलाकों में चलने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प माना जा रहा है.लेकिन आप इन स्कूटरों को गांवों के इलाकों में खादी या अन्य खेत के कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं. अगर आपका भी मन हो रहा है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने तो आज के इस लेख में हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी जैसे फीचर्स और कीमत बताएंगे विस्तार से…
Vinfast Theon Electric Scooter Highlights:
Motor | 3500 w |
Torque | 114 nm |
Top speed | 90 kmph |
Range | 100 KM |
Vinfast Theon Electric Scooter फीचर्स:
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री स्पेसिफिकेशन की बात करें तो निर्माता कंपनी द्वारा लिथियम आयन बैट्री प्रदान की गई है यह बैटरी सैमसंग सेल बैट्री टेक्नोलॉजी के द्वारा निर्मित की गई है इस बैटरी में एडवांस बैट्री पैक टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसकी मदद से एनर्जी सुरक्षित करने में सुविधा प्राप्त होती है इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में 3500 वोल्ट की सेंट्रल मोटर का इस्तेमाल किया गया है यह मोटर चैन ड्राइव सिस्टम के साथ ली की गई है इस इलेक्ट्रिक मोटर में 115 nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता है.
बात करें परफॉर्मेंस की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 6 सेकंड में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है बात करें इस स्कूटर की रेंज के बारे में तो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज दाखिल करेगी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ग्रेडेबिलिटी 15 डिग्री बताई जा रही है
Vinfast Theon Electric Scooter रेंज:
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में इस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें शामिल है स्टैंडर्ड वेरिएंट और प्रीमियम वेरिएंट यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच रंगों में मौजूद है किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने से पहले उसके फीचर्स के बारे में जानकारी लेना हर ग्राहक का अधिकार माना जाता है इस स्कूटर में खास तौर पर पार्क टेक्नोलॉजी दी गई है जिसकी मदद से कनेक्टिविटी में आसानी मिलती है वाहन चालक को स्मार्ट एप्लीकेशन की सुविधा प्राप्त कराई जाएगी जिसकी मदद से बैटरी लेवल रेंज और चालक हिस्ट्री ज्ञापित होगी।
इस इलेक्ट्रिक वाहन में ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो खास तौर पर एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दी गई है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दोनों ब्रेक कॉन्टिनेंटल दिए हैं गाड़ी की सुबह बढ़ाने हेतु फुल एलइडी लाइट्स दी गई है खास तौर पर इसमें इलेक्ट्रॉनिक एंटीसेप्टिक सिस्टम दिया गया है जिसकी मदद से बाइक चोरी होने से बचाव होगा इसमें आपको रिवर्स गियर की सुविधा भी प्राप्त होगी
Vinfast Theon Electric Scooter कीमत :
निर्माता कंपनी द्वारा 3 वर्ष की वारंटी मर्यादा दी गई है साथ ही में 5 वर्ष की बैट्री वारंटी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्राप्त होगी यदि आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर लाना चाहते हैं तो हम आपको इसकी कीमत की जानकारी बताने जा रहे हैं हालांकि निर्माता कंपनी द्वारा आधिकारिक सूचना नहीं प्राप्त हुई है लेकिन कुछ मीडिया साथियों की राय माने तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 150000 रुपए के अंदाजित होने वाली है ग्राहक को पात्रता अनुसार भारत सरकार द्वारा सब्सिडी योजना का लाभ भी अवश्य प्राप्त होगा सब्सिडी से जुड़ी जानकारी के लिए नजदीकी सरकारी दफ्तर में संपर्क करें।
Vinfast Theon Electric Scooter की रेंज कितनी होगी ?
Vinfast Theon Electric Scooter की रेंज 100 kmph होगी ।
Vinfast Theon Electric Scooter को कितने वर्ष की वारंटी मिलेंगी ?
Vinfast Theon Electric Scooter को तीन वर्ष की वारंटी मिलेंगी ।
Vinfast Theon Electric Scooter की टॉप स्पीड कितनी होगी ?
Vinfast Theon Electric Scooter की टॉप स्पीड 90 kmph होगी ।
इसे भी पढ़े :
नवरात्र में घर लाएं Yamaha FZ-S V2.0, बीवी बच्चे हो जायेंगे खुश!
17 kmpl का तबलातोड़ माइलेज देगी New Hyundai Verna, आसान किस्तों पर जल्द खरीदें
मात्र 51 हज़ार भरकर BYD emax 7 को नजदीकी शोरूम से आज ही ख़रीदे, फैंस हुए आतुर!