Car

सनरूफ फीचर्स वाले Hyundai Exter S Plus के साथ अपने सफ़र को बनाया और सुहाना कम बजट में अच्छी माइलेज !

By Admin

Published on:

Hyundai Exter S Plus : आजकल हर गाड़ियां बनाने वाली कंपनी अत्याधुनिक फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हो रही है ऐसे में सनरूफ गाड़ी की शोभा बढ़ाने में महत्व की भूमिका निभाता है इसी क्रम में हुंडई द्वारा लांच इस गाड़ी में  सनरूफ प्राप्त हुआ है आई डिटेल में जानते हैं गाड़ी के स्पेसिफिकेशंस और फीचर के बारे में.ऑटो बाजार में कई तरह के फोर व्हीलर मौजूद है जिसमे से आप अपने बजट और पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं।

वैसे अगर आप भी कोई बजट के साथ शानदार फोर व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस पोस्ट में  Hyundai कंपनी के एक शानदार कार के बारे में बात करने वाले है जो प्रति लीटर 18 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है। यह मिडिल क्लास जैसे फैमिली वालों के लिए बजट फ्रेंडली फोर व्हीलर में से एक है।

इसकी कीमत एक कंपनी ने काफी अफॉर्डेबल रखी है ताकि हर गरीब और मिडिल क्लास एस्से फैमिली वाले लोग अपने कार खरीदने का सपना को पूरा कर सके।  ।इस पोस्ट में  Hyundai Exter S Plus के बारे में बात करने वाले है जिसे आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं फिलहाल इसके डिमांड प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है।

Hyundai Exter S Plus Highlights :

Power81.8 bhp
Engine1197 cc
Mileage 19.4 kmpl
Drive TypeFWD
FuelPetrol
TransmissionManual

Hyundai Exter S Plus ईंजन:

बात करें हुंडई की इस नए वेरिएंट के बारे में तो इस वेरिएंट में सनरूफ प्राप्त होगा और यह वेरिएंट में एक पॉइंट दो लीटर का पेट्रोल इंजन प्राप्त होगा साथ ही में इस गाड़ी में फाइव स्पीड मैनुअल या फिर 5 स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन प्राप्त होने की संभावना है नए आने वाले इस वेरिएंट में 37000 का मैनुअल लाइनअप और 46000 का ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन लाइन का प्राप्त होगा इसमें मिलने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 83ps का पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है साथ ही में यह इंजन 114 म का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता प्रदान करता है एस प्लस वेरिएंट में सीएनजी मोड मिलने की आवश्यकता बहुत ही काम है.

Hyundai Exter S Plus फीचर्स:

किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले उसके फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है हृदय की इस गाड़ी में सिंगल पेन सनरूफ दिया जाएगा इसके ड्रोनॉट टीम से लिए गए फीचर सूट में 8 इंच की बड़ी टचस्क्रीन और सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले प्रदान की जाएगी इसके साथ ही रेयर इवेंट्स के साथ मैन्युअल एक क्रूज कंट्रोल आर्वम और सभी पावर विंडो दिए जाएंगे इतना ही नहीं इसमें इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ऑर्वम्स भी मौजूद मिलेंगे।

साथ ही सुरक्षा फीचर्स में इस गाड़ी में 6 एयरबैग और टीपीएस जैसे आधुनिक फीचर्स भी प्राप्त हो गईयह गाड़ी अंदर जीत शहरी इलाके में 12 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे क्षेत्र में 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है इस गाड़ी में कुल पांच लोग बैठ सके इतनी आरामदायक बैठक व्यवस्था प्राप्त होगी साथ ही में इसमें 400 लीटर का बूट स्पेस भी प्राप्त होने की संभावना है

बात करें गाड़ी की लंबाई के बारे में तो वह 4000 मिली मीटर इसकी चौड़ाई 1770 मिनी और हाइट 1600 मिलीमीटर होने की पूरी संभावना है इसमें आपको अन्य फीचर्स भी प्राप्त हो सकते हैं जैसे की पावर स्टीयरिंग सेंट्रल लॉकिंग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम शादी में इंपॉर्टेंट एरिया में म्यूजिक सिस्टम यूएसबी पोर्ट और ऑक्स इनपुट भी प्राप्त हो पाएंगे

Hyundai Exter S Plus कीमत:

यदि आपने इस गाड़ी को खरीदने का मन बना लिया हो तो हम आपको इस लेख के माध्यम से भारतीय बाजार की कीमत के बारे में जानकारी देना चाहते हैं. हालांकि कंपनी द्वारा आधिकारिक सूचना के मध्य नजर रखते हुए वह जानकारी मिली है कि यह गाड़ी की कीमत₹800000 से ₹900000 के बीच में होने की आशा है यदि किसी के पास इतनी धनराशि जमाना हो तो फाइनेंस कंपनी द्वारा मासिक किस्तों पर खरीदने का भी अवसर प्राप्त होगा इससे जुड़ी जानकारी आपके नजदीकी वित्तीय संस्थान में प्राप्त होगी.

Hyundai Exter S Plus की लंबाई कितनी है?

Hyundai Exter S Plus की लंबाई 4000 एमएम है।

Hyundai Exter S Plus कितने एयरबैग प्राप्त होंगे?

Hyundai Exter S Plus 6 एयरबैग प्राप्त होंगे।

Hyundai Exter S Plus की कीमत कितनी हो सकती है?

Hyundai Exter S Plus की कीमत 8 लाख रुपए हो सकती है। 

इसे भी पढ़े :-

गरीबों का मसीहा बना Bajaj Chetak New Electric Scooter सब्सिडी के साथ,सरकार भी करेगी मदद..

700cc का शानदार इंजन होगा YAMAHA MT-07 में, नए लुक में मचाएगी तहलका !

मार्केट में लगी लाइन Gogoro CrossOver GX250 के लॉन्च से चारों ओर रौनक!

Admin

Leave a Comment