BMW F 900 GS: भारत में युवा वर्ग में स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज कई गुना देखने मिलता है ऐसे में बीएमडब्ल्यू द्वारा लांच इस बाइक में काफी शानदार बातें हैं जो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैंनमस्कार दोस्तों अगर आप भी नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं इसमें भी ख़ास तौर पर स्पोर्ट्स बाइक की बात हो तो यह जानकारी हम आपके लिए लेकर आए है कि बीएमडब्ल्यू ने की नई गाड़ी लॉन्च ।
यह नया मॉडल जो बाजार में दमदार लुक तथा शानदार फीचर्स के साथ तहलका मचा रही है जो सभी को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है इस गाड़ी की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल में बने रहिए आखरी तक।कंपनी की ओर से लांच किया गया यह एक काफी शानदार स्पोर्ट्स बाइक में से एक है जिसमें आपको बेहतरीन रेंज के अलावा स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाता है। इसके डिजाइन को भी कंपनी ने काफी अट्रैक्टिव देने की कोशिश की है ताकि ग्राहक को जल्दी अपनी और आकर्षित कर सके। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले है सम्पूर्ण जानकारी…
BMW F 900 GS Highlights :
Engine Capacity | 895 cc |
Top Speed | 205 kmph |
Max Power | 103.25 bhp |
Kerb Weight | 219 kg |
Transmission | 6 Speed Manual |
BMW F 900 GS स्पीड :
बीएमडब्ल्यू कंपनी की यह मोटरसाइकिल 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी इस बाइक की खास बात यह है कि यह बाइक सिर्फ तीन सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार पकड़ने में सक्षम है इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई है।
बात करें इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले इंजन की तो 895 सीसी का शानदार इंजन निर्माता कंपनी द्वारा लैस किया जा रहा है यह इंजन 105 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करने में सक्षम है और 92 nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है इस बाइक में सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन जैसे फीचर्स देखने मिलते हैं इस बाइक को खास तौर पर बीएमडब्ल्यू शिफ्ट कैंप टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है
BMW F 900 GS फीचर्स :
हर मोटरसाइकिल में विभिन्न प्रकार के आधुनिक फीचर्स देखे जाते हैं बात करें बीएमडब्ल्यू कंपनी की इस मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में टू निर्माता कंपनी द्वारा 7 इंच का टीएफटी डिस्पले मिलने वाला है इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था हेतु एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम मुहैया कराया जाएगा जिसमें ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स लैस होंगे इस बाइक में तीन प्रकार के चालक मोड दिए गए हैं इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल कंट्रोल नमक फीचर भी देखने मिलेगा।
बात करें इस बाइक के वजन के बारे में तो वह 240 किलोग्राम दर्ज किया गया है इस बाइक की लंबाई 2000 चौड़ाई 925 और हाइट 1400 mm बताई जा रही है इस बाइक में ऑफ रोड क्षमता से युक्त कई फीचर्स देखने मिलेंगे जैसे 21 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील होगा इसमें आपको वायर स्पोक व्हील्स भी ली किए गए होंगे इस बाइक में चार तरह के रंग ऑप्शन देखने मिलेंगे साथी इसके दोनों ब्रेक डिस्क टाइप के होंगे भारतीय बाजार में प्रतिद्वंद्वी के रूप में ट्रायंफ टाइगर 900 और डुकाटी 950 जैसी मोटरसाइकिल होगी इसमें एडजेस्टेबल फोर्क नहीं मिलने वाला है लेकिन अगिले हैंडलिंग जैसे फीचर्स जरूर देखना मिलेंगे
BMW F 900 GS कीमत :
अगर आपको भी यह मोटरसाइकिल खरीदने का मन हुआ हो तो इस त्यौहार के सीजन में अपने घर लाने की तैयारी शुरू कर दीजिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उबालकर बाजार में होने वाली कीमत के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो की होगी शुरुआती कीमत 12 लाख 15000 रुपए और टॉप वैरियंट की कीमत 15 लाख 35 हजार रुपए होगी। यदि आपके पास इतनी धनराशि एकत्रित न हो तो फाइनेंस कंपनी की मदद से मासिक किस्तों पर भी खरीदने का अवसर प्राप्त होगा मासिक किस्तों पर खरीदने के लिए आज ही फाइनेंस कंपनी में जरूरी दस्तावेज लेकर आवेदन करें
BMW F 900 GS का वजन कितना होगा ?
BMW F 900 GS का वजन 240 kg होगा।
BMW F 900 GS में कितने इंच का डिस्प्ले मिलेगा ?
BMW F 900 GS में 7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।
BMW F 900 GS कि चौड़ाई कितनी है ?
BMW F 900 GS कि चौड़ाई 925 mm है।
इसे भी पढ़े :
नवरात्र में घर लाएं Yamaha FZ-S V2.0, बीवी बच्चे हो जायेंगे खुश!
17 kmpl का तबलातोड़ माइलेज देगी New Hyundai Verna, आसान किस्तों पर जल्द खरीदें
मात्र 51 हज़ार भरकर BYD emax 7 को नजदीकी शोरूम से आज ही ख़रीदे, फैंस हुए आतुर!