होंडा का मार्केट खत्म करने आई 2024 Hero Destini लेटेस्ट मॉडल, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स और दमदार इंजन

By Admin

Published on:

2024 Hero Destini : भारत एक त्यौहार सांप्रदायिक देश है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा त्योहार मानने वाला देश भारत माना जाता है। इसी त्यौहार सीजन को ध्यान में लेते हुए इस गणेश चतुर्थी पर हीरो कंपनी की इस गाड़ी पर बंपर लाभ प्राप्त होगा।हीरो मोटोकॉर्प भारत की सर्वश्रेष्ठ दो पहिया वाहन कंपनी है। पहले हीरो होंडा नाम से जानी जाती थी लेकिन फिर होंडा और हीरो दोनो अलग अलग हो गए थे। भारत में दो पहिया वाहनों में बाइक एवम स्कूटर दोनो ही श्रेणी के वाहन चलते है। समयांतर हीरो अपनी प्रोडक्शन यूनिट से ग्राहकों के डिमांड को मद्देनजर रखते हुए अलग अलग गाडियां लॉन्च करती रहती है।

उसी श्रेणी में हीरो ने लॉन्च की है 2024 Hero Destini। वैसे तो इसकी प्रतिद्वंदी कई सारी गाडियां है लेकिन आज हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे है वो इन सब से पहले नंबर पर मानी जाएगी। यह बाइक हर एक राइडर को बहुत ज्यादा पसंद आएगी क्योंकि इस बाइक में हाई क्वटी बिल्ड अप, लंबा माइलेज , शानदार लुक और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। तो आज की शानदार आर्टिकल में जानते हैं 2024 Hero Destini बाइक का पूरा फाइनेंशियल प्लान ताकि आप भी अपने घर पर ये चमचमाती बाइक ला पाए..

2024 Hero Destini Highlights:

Engine Capacity125 cc
Seat Height778 mm
Kerb Weight115 kg
Max Power9 bhp
USB Charging PortYes
Fuel Tank Capacity5 litres

2024 Hero Destini इंजन :

कंपनी ने इस बाइक पर 5 साल तक का वारंटी ऑफर कर रही है। इस बाइक का इंजन एयर कोल्ड फोर स्ट्रोक द्वारा लैस है। इस बाइक का ट्रांसमिशन मैनुअल नही बल्कि फुल ऑटोमैटिक प्रदान किया गया है।।हीरो कंपनी ने 2024 Hero Destini  के इस नए वेरिएंट के अंदर 125cc का इंजन दिया है जो 7000rpm पर 9.9bhp की पावर और 5000rpm पर 10.05एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है‌। इस बाइक में दी गई मोटर 12V क्षमता के साथ आती है।

यह बाइक ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक का माइलेज देती है ।कंपनी ने इस बाइक की सर्विसेज को 3000 किलोमीटर पर कर दिया है ।इसका मतलब यह है की नई बाइक खरीदने के बाद 3000 किलोमीटर पर आपको इसकी सर्विस करवानी होगी।

2024 Hero Destini फीचर्स :

कम्पनी ने इस स्कूटर में एलईडी हैडलाइट , टर्न लैंप, टैललाईट और लो फ्यूल इंडिकेटर प्रदान किया गया है। इस गाड़ी का कर्ब वेट 115 किलोग्राम दिया गया है।इसमें आपको अन्य फीचर जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एवम यूएसबी पोर्ट भी मिलेगा।हीरो मोटोकॉर्प ने जो मोटर प्रदान की है उसका पीक पावर सात हज़ार आरपीएम पर 9.10 पीएस प्रदान किया है। इस बाइक का फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक हाइडोलिक शोक अब्जॉर्बर दिया गया है। यदि रियर सस्पेंशन की बात करे तो इसमें आपको हाइरोलिक डंपर वाला मिलेगा। स्कूटर में दोनो ब्रेक डंपर वाले मिलेंगे।

दोनो टायर एलॉय ट्यूबलेस वाले मिलेंगे। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी पांच लीटर वाली दी गई है। यह स्कूटर i3s टेक्नोलॉजी द्वारा लैस है।इसमें आपको सर्विस डू इंडिकेटर प्रदान किया गया है। साथ ही आपको डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल ओडोमीटर प्रदान किया गया है। लेकिन इसमें स्पीडोमीटर डिजिटल के बदले एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है। इसलिए वाहन का इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग प्लस डिजिटल है।

2024 Hero Destini कीमत:

अगर बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो हीरो कंपनी द्वारा आधिकारिक सूचना मिली है साथ में ऑटोमोबाइल क्षेत्र के कुछ एक्सपर्ट बताते है कि इस हीरो की इस स्कूटर की कीमत अंदाजित 90 हजार के आसपास रहेगी। यदि किसी व्यक्ति के पास इतनी धनराशि उपलब्ध नहीं हो तो फाइनेंस कंपनी द्वारा मासिक किस्तों की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ऑटो लोन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हेतु अपने नजदीकी शाखा में आवेदन कर सकते हैं।

2024 Hero Destini में पावर जेनरेट करने की क्षमता क्या है?

2024 Hero Destini में पावर जेनरेट करने की क्षमता 9.9 bhp है.

2024 Hero Destini की कीमत कितनी होने वाली है?

2024 Hero Destini की कीमत 90,000 Rs होने वाली है

2024 Hero Destini का वजन कितना होगा?

2024 Hero Destini का वजन 115 किलोग्राम होगा. 

इसे भी पढ़े :-

नए इंजन के साथ Royal Enfield Classic 350, अफलातून अंदाज में एंट्री करेगी सड़को पे

मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद 2024 Maruti Alto K10 मानसून ऑफर में एकदम आधी कीमत में उपलब्ध..!

सबसे सस्ती kick EV Smassh Electric Scooter में है फीचर्स लाजवाब! कीमत है इतनी ?

Admin

Leave a Comment