क्या ओला इलेक्ट्रिक की घर वापसी? Ather 450X के लांच होते ही बाजार में हलचल तेज. .

By Admin

Published on:

Ather 450X: आपको सूचित करे तो भारत के हर राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। हम आप लोगों को बता दें कि एथर एक इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने वाली उत्पादन कंपनी है. जिसने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है जो कि अब आकर्षक डिस्काउंट के साथ मिल रही है.

बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के इस शानदार व्हीकल की तो इसका नाम Ather 450X Ather 450X जब बाजार में लॉन्च हुई थी तो इसकी ex-showroom कीमत एक लाख साठ हजार रुपए थी लेकिन जैसे जैसे यह बाजार में पुरानी होती गई इसकी कीमत में गिरावट आती चली गई. बात करें इस पर चल रहे फ्लैट डिस्काउंट की तो इस Ather 450X पर 3000 रूपये का फ्लैट डिस्काउंट चल रहा है. चलिए आप लोगों को इस स्कूटर के सभी फीचर्स, कीमत और डिस्काउंट के बारे में बताते हैं विस्तार से…

Ather 450X Highlights :

Riding Range111 km
Top Speed90 kmph
Kerb Weight108 kg
Battery Charging Time (0-100%)8.36 hrs
Seat Height780 mm
Max Power6,400 W

Ather 450X बैटरी:

आपको यह जानकारी बता दें कि Ather 450X में कंपनी ने 2.9kWh और 3.7 kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में लगभग 110 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसमें 6.4Kw के दमदार BLDC मोटर को भी जोड़ा गया है, जिसकी मदद से ये स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है।बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको 700 वॉट का AC चार्जर दिया गया है, जिसकी मदद से आप 8 घंटे 24 मिनट में इस स्कूटर को फुल चार्ज कर सकते हैं।

वहीं इसमे जो मोटर प्रदान की गई है उसका प्रकार पीएमएसएम मोटर बताया जा रहा है। स्कूटर में प्रदान की गई बैटरी की वारंटी तीन वर्ष की दी गई है। इस स्कूटर का कर्ब वेट 116 किलोग्राम दर्शाया गया है। इसकी स्पीड क्षमता मात्र 3.3 सैकंड में  0- 40 kmph तक पहुंचने की बताई गई है।

Ather 450X फीचर:

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते वक्त यह जानकारी लेना आवश्यक है कि उसमें किस किस प्रकार के फिचर मिलेंगे। यदि बात करे एथर की इस दो पहिया वाहन के बारे में तो कम्पनी द्वारा इसमें आपको एंटी थेफ्ट अलार्म,नेविगेशन एसिस्टैंस और डिजिटल ट्रिपमीटर प्रदान किया जाएगा। वही इसमें आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि इस वाहन की बैटरी की चार्ज खत्म होने की संभावना हो तो इसमें आपको लो बैटरी अलर्ट नामक फीचर भी प्राप्त होगा।

जिसकी मदद से वाहनचालक को यह जानकारी आसानी से मिल पाएगी। साथ ही इसमें तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी मिलेगा जिसमे शामिल हैं इको, स्पोर्ट एवम साधारण नॉर्मल मोड। वही दूसरी और आप इसके साथ अपना स्मार्टफोन भी कनेक्ट कर पाएंगे जिसकी मदद से आप कॉल अथवा एसएमएस की जानकारी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शंस और वाईफाई सपोर्ट जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी प्राप्त होंगे। इसमें आपको ओडोमीटर और स्पीडोमीटर दोनों ही डिजिटल चैनल वाले मिलेंगे। इस वाहन में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम निर्माता कंपनी द्वारा संचालित किया गया है।

Ather 450X कीमत:

मार्केट में इसकी तुलना ओला इलेक्ट्रिक एवम प्योर एवी के साथ की जाती है लेकिन इन दोनो में यह वाहन ज्यादा श्रेष्ठ पाई जाती है। आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते है तो इसकी कीमत आपको 1 लाख से 1 लाख 70 हजार रुपए के बीच में पड़ेगी जिसमे दो वरियांत मौजूद होंगे। यदि आप इसे मासिक किस्तों पर खरीदने का मन बना चुके हैं तो इस सुविधा का भी लाभ प्राप्त कर सकते है। साथ ही साथ भारत सरकार से मिलने वाली सब्सिडी योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। दिल्लीवासियों के लिए अलग से एक योजना भी बनाई गई है जिसकी जानकारी नजदीकी वित्तीय संस्थान से संपर्क करने पर मिलेगी।

क्या Ather 450X में आपको पेट्रोल डलवाने की जरूरत होगी?

Ather 450X में आपको पेट्रोल डलवाने की जरूरत नही होगी।

क्या Ather 450X में आपको ओडोमीटर प्राप्त होगा?

हां,Ather 450X में आपको ओडोमीटर प्राप्त होगा।

Ather 450X में आपको कितनी रेंज प्राप्त होगी ?

Ather 450X में आपको 110 किलोमीटर रेंज प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़े :-

Mahindra XUV 3XO EV को देखकर टाटा पंच के छूटे पसीने, आ गई है लॉन्च डेट!

मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद 2024 Maruti Alto K10 मानसून ऑफर में एकदम आधी कीमत में उपलब्ध..!

सबसे सस्ती kick EV Smassh Electric Scooter में है फीचर्स लाजवाब! कीमत है इतनी ?

Admin

Leave a Comment