Jawa 42 standard: पुराने दौर में सादी बाइक का चलन ज्यादा था लेकिन कुछ कंपनी स्पोर्ट्स बाइक भी निर्मित करती थी।जावा मोटरसाइकिल एक भारतीय ऑटोमोबाइल बाइक मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की शानदार रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। भारतीय व्हीकल मार्किट में जावा मोटरसाइकिल इस वक्त सबसे आगे चल रही है।भारत के अंदर इस वक्त सभी स्पोर्ट्स बाइक एंथोसिएस्ट के बिच जावा की एक नई बाइक को लेके बहुत ही ज्यादा बज्ज मचा हुआ है।
इस बाइक का नाम Jawa 42 standard है। Jawa 42 standard एक अनोखी और फंक्शनल बाइक है, जिसको की पहेली बार 1970s में लांच किया गया था। लेकिन फिर बदलते वक्त के साथ इस कार को डिस्कन्टिन्यू कर दिया गया था। जावा मोटरसाइकल अब अपनी इसी स्पोर्ट्स बाइक को नए रूप में वापिस लाने वाली है।आइए जानते है पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से……
Jawa 42 standard Highlights:
Engine Capacity | 294.72 cc |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 184 kg |
Seat Height | 788 mm |
Max Power | 26.94 bhp |
Fuel Tank Capacity | 13.2 litres |
Jawa 42 standard ईंजन:
इस बाइक की डिजाइन रेट्रो तारा की बनाई गई है जिसमें जावा द्वारा निर्मित 1970 और 1980 के दशक में जो बाइक बनती थी उनसे मिली जुली रूपरेखा दिखाई देती है जावा की इस बाइक में 293 सीसी का लिक्विड कोड इंजन प्रदान किया गया है जो की सिंगल सिलेंडर के साथ लैस होगा इस बाइक में 27.3 PS का पावर जनरेट करने की क्षमता है। इसी के साथ 27.5 म का टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता होगी यह बाइक सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बनाई गई है.
इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज कराई गई है बात करें इस बाइक के माइलेज के बारे में तो वह 30 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर बनेगी इसी के साथ इसमें मिलने वाले फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर होगी और इस गाड़ी का वजन 170 किलोग्राम होगा
Jawa 42 standard फिचर्स:
किसी भी गाड़ी के बारे में जानकारी लेते वक्त उसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में पढ़ना बहुत जरूरी है बात करें जावा की इस बाइक के फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको हेडलैंप राउंड शेप में होगी इसी के साथ क्रोम एग्जास्ट प्राप्त होगा पोक व्हील्स जो क्रोम रिम्स के साथ में होंगे बात करें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बारे में तो वह उसमें आपको एनालॉग स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज देखने मिलेगा इस गाड़ी में आपको 3 साल की वारंटी कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी।
मार्केट में यह गाड़ी कुल चार तरह के रंगों में देखने मिलेगी इसी के साथ गाड़ी के सस्पेंशन के बारे में बात करें तो फ्रंट में 280 एमएम का डिस्क ब्रेक प्राप्त होगा जिसमें फ्लोटिंग कैलीपर लगे होंगे ठीक उसी तरह रियल में 240 मिली मीटर का डिस्क ब्रेक होगा जिसमें भी फ्लोटिंग कैलीपर लगे होंगे। फ्रंट के सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक फोर्क ही मिलेगा और रियल में ट्विन शॉप अब्जॉर्बर मिलेंगे बात करें इस गाड़ी की लंबाई के बारे में तो वह आपको 2000 चौड़ाई 790 और हाइट 1070 मिली मीटर देखने मिलेगी मार्केट में यह गाड़ी की प्रतिद्वंदी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा हॉरनेट कब 350 को बताया जा रहा है
Jawa 42 standard कीमत :
यदि आपने इस गाड़ी को खरीदने का मन बना ही लिया हो तो हम आपको इसकी कीमत के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे तो भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत ₹265000 रुपए होगी और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 290000 होगी यदि किसी ग्राहक के पास इतनी धनराशि उपलब्ध न हो तो वह फाइनेंस कंपनी द्वारा मासिक किस्तों पर भी खरीदने का अवसर प्राप्त कर पाएंगे।
Jawa 42 standard की हाइट कितनी होगी?
Jawa 42 standard की हाइट 1070 एमएम होगी।
Jawa 42 standard मैं कितने साल की गारंटी मिलेगी?
Jawa 42 standard मैं तीन साल की गारंटी मिलेगी।
Jawa 42 standard का वजन कितना होगा?
Jawa 42 standard का वजन 170 kg होगा.
इसे भी पढ़े :-
सनरूफ फीचर्स वाले Hyundai Exter S Plus के साथ अपने सफ़र को बनाया और सुहाना कम बजट में अच्छी माइलेज !
माइलेज की सुंदरी TVS Apache RTR 160 V4एक बार फिर अपने अदाओ से किया ग्राहकों को आकर्षित