TVS Radeon: नमस्कार मित्रो यद्यपि माइलेज के मामले में सबसे ज्यादा आगे Hero की बाइक्स रहती थी लेकिन हीरो की बैंड बजाने आ गई है TVS की यह जबरदस्त रेसिंग बाइक जो कि 69kmpl के तगड़े माइलेज के साथ आती है. यह बाइक युवा लोगों की पसंद मानी जा रही है. बात करें Hero की इस बाइक के नाम की तो यह बाइक TVS Radeon के नाम से जानी जाती हैइस बाइक को सबसे ज्यादा खास बनाने वाली चीज इसके तगड़े लुक्स और डिजाइंस है जो कि इस बाइक को युवा की पसंद बनाती है. इस बाइक के फीचर्स जाने के लिए आज के इस लेख को विस्तार से पढ़ें..
TVS Radeon Highlights:
Engine Capacity | 109.7 cc |
Mileage | 65 kmpl |
Transmission | 4 Speed Manual |
Kerb Weight | 113 kg |
Max Power | 8.08 bhp |
Fuel Tank Capacity | 10 litres |
TVS Radeon ईंजन:
इस मोटरसाइकिल में मिलने वाला इंजन 110 सीसी का होगा जो की फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर के साथ लैश होगा.
यह इंजन 8.4 पीस का पावर जेनरेट करने में सक्षम है और 8.7 एमएम का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है इसमें मिलने वाला ट्रांसमिशन फॉर स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होने वाला है इसमें फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर बताई जा रही है।
बात करें इस बाइक की माइलेज के बारे में तो वह 70 किलोमीटर प्रति लीटर होगा. इस बाइक का वजन 112 किलोग्राम और 114 किलोग्राम दोनों वेरिएंट का होगा इस बाइक में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन प्राप्त होगा इसमें मिलने वाली ब्रिक्स ड्रम और डिस प्रकार की होगी.भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस बाइक के प्रतिद्वंदी के रूप में हीरो स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो जैसी गाड़िया मौजूद है लेकिन उन सब में यह बाइक एक बेहतर विकल्प मानी जायेगी।
TVS Radeon फिचर्स:
बात करें इस मोटरसाइकिल की फीचर्स के बारे में तो कंपनी द्वारा इस गाड़ी को शोभा बढ़ाने के लिए एलइडी डीआरएल दिए जाएंगे जिसमें हैलोजन हेडलैंप भी दिखाई पड़ेगी इस बाइक में आपको एनालॉग यू इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्राप्त होगा जिसके अंदर स्पीडोमीटर ऑडोमीटर और डिजिटल फ्यूल गेज का फीचर ली होगा गाड़ी को आरामदायक बनाने के लिए बेहतर सेट की व्यवस्था दी जाएगी। इस बाइक में 17 लीटर का अंदर सेट स्टोरेज कंपार्टमेंट भी दिया गया है मार्केट में यह बाइक को कुल चार रंगों में मौजूद मिलेगी बात करें इस बाइक की वारंटी के बारे में तो वह 3 वर्ष की होने वाली है।
TVS Radeon कीमत:
अगर आपने भी यह बाइक अपने घर लाने का मन बना लिया हो तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प माना जाएगा हम आपको इस लेख के माध्यम से इसकी कीमत बताने जा रहे हैं भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत ₹65000 होने वाली है जो की दूसरी बाइकों की तुलना में बहुत कम है यदि आपके पास इतनी धनराशि एकत्रित न हो तो आप इसे मासिक किस्तों पर भी खरीद पाएंगे ऑटोमोबाइल लोन से जुड़ी जानकारी के लिए नजदीकी वित्तीय बैंक में संपर्क करें.
TVS Radeon में वारंटी कितने वर्ष के मिलने वाली है?
TVS Radeon में वारंटी 3 वर्ष के मिलने वाली है.
TVS Radeon में अंदर सेट स्टोरेज कितना होगा?
TVS Radeon में अंदर सेट स्टोरेज 17 L होगा
TVS Radeon में फ्यूल टैंक की क्षमता कितनी होगी?
TVS Radeon में फ्यूल टैंक की क्षमता 10 L होगी.
इसे भी पढ़े :-