दुनिया में सिर्फ 50 यूनिट मिलेगे BMW R 100 Musa बाइक के, कीमत सुन दंग रह जाएंगे आप!

By Admin

Published on:

BMW R 100 Musa: बीएमडब्ल्यू एक अंतराष्ट्रीय  ऑटोमोबाइल  कार एवम बाइक मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी द्वारा गजब की बाइक मार्केट में लाई गई थी जिसकी आज के जमाने में बहुत भारी मात्रा में डिमांड है।यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की शानदार रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। भारतीय व्हीकल मार्किट में बीएमडब्ल्यू मोटर इस वक्त सबसे आगे चल रही है।भारत के अंदर इस वक्त सभी  बाइक एंथोसिएस्ट के बिच बीएमडब्ल्यू की एक नई बाइक को लेके बहुत ही ज्यादा बज्ज मचा हुआ है। इस गाड़ी का नाम BMW R 100 Musa  है। BMW R 100 Musa  एक अनोखी और फंक्शनल मोटरसाईकिल है, जिसको की पहेली बार 1980s में लांच किया गया था। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी…

BMW R 100 Musa Highlights:

Front SuspensionTelescopic Fork
Height40 in

BMW R 100 Musa  फीचर्स:

निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू द्वारा इस मोटरसाइकिल को 1980 के दशक में बनाया गया था इस मोटरसाइकिल में एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि दो सिलेंडर बॉक्सर इंजन के रूप में लैस किया गया है इसमें लगे हुए इंजन की डिस्प्लेसमेंट वैल्यू 980 सीसी होगी यह इंजन 6500 आरपीएम पर 70 हॉर्स पावर का पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है इसी के साथ 4000 आरपीएम पर 50 पीएस का टॉर्क  पैदा करने की शक्ति पाई जाती है.

BMW R 100 Musa ट्रांसमिशन:

इसमें यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लैस किया गया इस मोटरसाइकिल में फ्रंट में डिस्क ब्रेक होगी और रियल में ड्रम ब्रेक लगाई गई है साथ ही इसके सस्पेंशन के बारे में बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन होगी और रियल में मोनो शक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दी गई है इस मोटरसाइकिल की लंबाई के बारे में बात करें तो 80 इंच चौड़ाई 30 इंच और हाइट 40 इंच की बताई जा रही है इस मोटरसाइकिल की सीट की हाइट 30 इंच होगी इस मोटरसाइकिल को लिमिटेड एडिशन के लिए बनाया गया था

BMW R 100 Musa कीमत:

यदि आप भी पुराने जमाने की मोटरसाइकिल के फैन हो तो आपके लिए एक बेस्ट विकल्प मानी जाएगी बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल की अंदाजित कीमत भारतीय बाजार में हम आपको बताने जा रहे हैं इस लेखक के माध्यम से जी तो इसकी भारतीय बाजार में अंदाजित कीमत$10000 से $20000 के बीच में होने का अनुमान बताए जा रहा है स्पेशल केस में इसे फाइनेंस कंपनी की मदद से किस्तों पर खरीदने का अवसर भी मुखिया कराया जा सकता है ऑटोमोबाइल लोन से जुड़ी जानकारी के लिए नजदीकी वित्तीय संस्थान में आज ही संपर्क करें

BMW R 100 Musa में पावर कितना उत्पन्न होगा?

BMW R 100 Musa में पावर 70 एचपी का उत्पन्न होगा।

BMW R 100 Musa में टॉर्क पैदा होने की क्षमता होती है?

BMW R 100 Musa में टॉर्क पैदा होने की क्षमता 50 पीएस है।

BMW R 100 Musa ki शुरुआती कीमत कितनी होगी ?

BMW R 100 Musa ki शुरुआती कीमत $ 10,000 होगी। 

इसे भी पढ़े :

नवरात्र में घर लाएं Yamaha FZ-S V2.0, बीवी बच्चे हो जायेंगे खुश!

17 kmpl का तबलातोड़ माइलेज देगी New Hyundai Verna, आसान किस्तों पर जल्द खरीदें

मात्र 51 हज़ार भरकर BYD emax 7 को नजदीकी शोरूम से आज ही ख़रीदे, फैंस हुए आतुर!

Admin

Leave a Comment