सिर्फ10 पैसे की मेंटेनेंस कॉस्ट में Revolt RV400 रेंज में सबसे आगे है,जाने कीमत.?

By Admin

Published on:

Revolt RV400 : आज हर व्यक्ति महंगाई की मार से जूझ रहा है। लेकिन जीवन ज्ञापन हेतु गाड़ी की आवश्यकता भी होना जरूरी है। इस समस्या का निवारण रिवॉल्ट कंपनी द्वारा किया गया है जिसमे मात्र 10 पैसे प्रति किलोमीटर की मेंटेनेंस शुल्क का भुगतान कीजिए और महंगे पेट्रोल दाम से मुक्ति पाए।

अगर आप इस समय इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको इस लेख के जरिए Revolt RV400 के बारे में बताने जा रहे हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस समय इंटरनेशनल मार्केट से लेकर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार तक इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड काफी बढ़ गई है,वहीं देश-विदेश की बड़ी कंपनियां रोजाना इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर रही हैं,.

वहीं इसी श्रृंखला  में Revolt RV400 लॉन्च हुआ है, जिसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।रिवॉल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की एक और सबसे खास बात यह है कि इसमें कई तरह के भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं, वहीं इसकी कीमत भी अन्य इलेक्ट्रिक  से काफी कम है। आइए जानते हैं इसकी कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं।

Revolt RV400 Highlights

Charging Time(0-80%)3 Hours (0 – 75 %)
Range80-150 km/charge
Battery Capacity3.24 Kwh
Top Speed85 km/Hr
Battery Warranty5 Years or 75,000 Km
Kerb Weight115 kg

Revolt RV400 रेंज

रिवॉल्ट कि इस बाइक के बारे में बात करें तो मोटर पावर 3 kw दी गई है. कंपनी ने इसे तीन तरह के मॉडल में बाजार में लॉन्च किया है जिसमें शामिल है इको मोड,नॉरमल मॉड और सपोर्ट तीनों ही मॉडल की रेंज क्षमता अलग-अलग जांच की गई है ।जिसमें इको मोड की रेंज 150 किलोमीटर प्रति चार्ज बताई जा रही है

नॉर्मल मोड की रेंज 100 किलोमीटर प्रति चार्ज बताई जा रही है और सपोर्ट मोड की रेंज 80 किलोमीटर प्रति चार्ज बताई जा रही है। इस रिवॉल्ट की बाइक को स्टार्ट करने के लिए रिमोट स्टार्ट और पुश बटन स्टार्ट का सिस्टम प्रदान किया गया है। साथ ही बात करें तो कंपनी द्वारा इसकी बैटरी की वारंटी 5 साल या 70000 किलोमीटर की प्रदान की गई है।

इस बाइक की वारंटी भी 5 साल या 70000 किलोमीटर दी गई है चार्ज की वारंटी सिर्फ 2 साल की दी गई है उसी के साथ इस बाइक को चार्ज करने का समय 4 से 5 घंटे लगे का अनुमान बताए जा रहा है। इस बाइक में जो मोटर प्रदान की गई है उसका प्रकार मिड ड्राइव प्रकार है साथ ही इसमें जो फ्रंट और रियर ब्रेक दिए गए हैं वह दोनों ही डिस्क टाइप के ब्रेक है यह बाइक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्पोर्ट्स बाइक की श्रेणी में शामिल है ।

Revolt RV400 फीचर्स

यदि कोई भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का विचार ग्राहक के द्वारा किया जाए तो सबसे ज्यादा जरूरी उसे वहां के फीचर की जानकारी लेना है।बात करें रिवॉल्ट की इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर के बारे में तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल प्राप्त होगा जिसमें डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे फीचर प्राप्त होंगे।

इसी के साथ आपको डीआरएल भी प्रदान किए जाएंगे जिसमें नेविगेशन सिस्टम एलईडी टेल लाइट और ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।कंपनी के द्वारा ग्राहक को मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा भी प्राप्त होगी ।इसी के साथ अन्य फीचर्स की बात करें तो जिओ फेंसिंग चार्जिंग स्टेशन लोकेटर कॉल्स एंड मैसेजिंग असिस्टेंट नेविगेशन असिस्टेंट और लो बैटरी अलर्ट जैसे आधुनिक युग के फीचर्स भी प्रदान किए गए हैं।

इसी के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की लेस इग्निशन म्यूजिक कंट्रोल और डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर्स भी शामिल है ।गाड़ी की सेफ्टी फीचर्स पर बात करें तो इसमें आपको कांबी ब्रेकिंग सिस्टम प्राप्त होगा। किसी के साथ आर्टिफिशियल एग्जास्ट साउंड सिस्टम और इन्हें इंटरनेट कनेक्टिविटी भी फीचर्स में शामिल है।

Revolt RV400 कीमत

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता और बिक्री बढ़ती जा रही है बात करें इस रिवॉल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत के बारे में तो वह आपको 130000 से 150000 रू के बीच में पाई जाएगी। जिसमें यदि ग्राहक के पास में इतना धनराशि एक साथ जमाना हो तो फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध होगी।

जिसमें ग्राहक को मात्र ₹4000 प्रति महीने जमा करने होंगे और यह बाइक और अपने घर ला पाएंगे ।इसी के साथ भारत सरकार से जुड़ी सब्सिडी योजना की भी लाभ हर ग्राहक को मिलने की संभावना है खास करके दिल्ली में रहने वाले ग्राहक को इसका एक अलग प्रकार का फायदा प्राप्त होगा ऑटोमोबाइल लोन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु नजदीकी बैंक से संपर्क करें।

Revolt RV400 में कितने प्रकार के मोड है?

Revolt RV400 में तीन प्रकार के मोड है।

Revolt RV400 में कितने kw की बैटरी इस्तेमाल की गई है?

Revolt RV400 में 3.4 kw की बैटरी इस्तेमाल की गई है।

Revolt RV400 की कीमत कितनी है?

Revolt RV400 की कीमत 1 लाख 30 हज़ार रू है। 

इसे भी पढ़े :-

एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ HERO DUET 2024 दिवाली ऑफर में मिलेगा काफी सस्ता, देखें कीमत..!

नए इंजन के साथ Royal Enfield Classic 350, अफलातून अंदाज में एंट्री करेगी सड़को पे

क्या ओला इलेक्ट्रिक की घर वापसी? Ather 450X के लांच होते ही बाजार में हलचल तेज. .

Admin

Leave a Comment