VinFast VF3: आमतौर पर पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ते जा रहे हैं ऐसे ही इलेक्ट्रिक वाहन बहुत लाभदायक होता है जो की सिंगल चार्ज में कोई 100 किलोमीटर की यात्रा सफल करने में मददगार साबित होता है इसी श्रृंखला में हम आप लोगों को बता दें कि Vinfast एक इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन बनाने वाली मैन्युफैक्चरर कंपनी है. जिसने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है जो कि अब फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रही है.
बात करें इस इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के इस शानदार व्हीकल की तो इसका नाम VinFast VF3 है.VinFast VF3 इंटरनैशनल स्तर पर लॉन्च हो चुकी है लेकिन भारत में जल्द से जल्द आने की संभावना है. चलिए आप लोगों को इस स्कूटर के सभी फीचर्स, कीमत और डिस्काउंट के बारे में बताते हैं विस्तार से…
VinFast VF3 Highlights:
Battery | Lithium ion |
Range | 340 km/charge |
Torque | 180 nm |
Charger | 240V |
Charging Time | 8 hr |
Expected Price | 25-30 lakh |
VinFast VF3 रेंज :
बात करें इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज के बारे में तो यह गाड़ी 350 किलोमीटर का रेंज सिंगल चार्ज में देने की क्षमता रखती है. इसमें इंस्टॉल की गई इलेक्ट्रिक मोटर की क्षमता 114 हॉर्स पावर की होगी और 180 nm कार टॉर्क जनरेट करने की होगी. साथ ही इसमें आपको चार्जिंग के लिए 240 वार्ड का चार्जर मिलेगा जो की फास्ट चार्जिंग मोड को सपोर्ट करता है.
इस गाड़ी में आपको लिथियम आयन बैटरी प्राप्त होगी जिसकी क्षमता 40 किलोवाट टी माने जा रही है इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए 8 घंटे का समय पर्याप्त है फास्ट चार्जिंग मोड की मदद से 80% हो जाती है. मार्केट में इस गाड़ी की तुलना निशान लीफ और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से की जा रही है.
VinFast VF3 फीचर्स :
किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने से पहले उसके बारे में सही फीचर्स की जानकारी लेना अति आवश्यक है बात करें इसके फीचर्स की तो कंपनी द्वारा इसमें आपको 6 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम प्राप्त होगा जिसमें आप एप्पल कर प्ले या एंड्राइड ऑटो फीचर उपयोग कर पाएंगे इसी के साथ ब्लूटूथ कनेक्ट कनेक्शन नेविगेशन सिस्टम भी प्राप्त होगा।
गाड़ी की सुरक्षा फीचर्स हेतु एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट सिस्टम दिया जाएगा इस गाड़ी के अन्य फीचर्स की बात करें तो ट्रेक्शन कंट्रोल रियर व्यू कैमरा और ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी जरूरत अनुसार प्राप्त होगा वैसे इसमें पावर विंडो पावर मिरर्स क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे बात करें इस गाड़ी की लंबाई के बारे में तो वह 4180 चौड़ाई 1745 और हाइट 1620 मिलीमीटर होगी इस गाड़ी का कुल वजन 1500 किलोग्राम होगा।
VinFast VF3 कीमत :
यदि आप भी इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम इसलिए के माध्यम से कीमत की जानकारी बताने जा रहे हैं हालांकि कंपनी द्वारा आधिकारिक सूचना नहीं बताई गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस गाड़ी की भारतीय बाजार में कीमत 25 लाख से 30 लाख रुपए के अंदाज में हो सकती है यदि किसी ग्राहक के पास इतनी धनराशि एकत्रित न हो तो वह फाइनेंस कंपनी द्वारा मासिक किस्तों पर भी खरीद पाएंगे ऑटोमोबाइल लोन से जुड़ी जानकारी के लिए नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करें….
VinFast VF3 का वजन कितना होगा?
VinFast VF3 का वजन 1500 kg होगा.
क्या VinFast VF3 मैं इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा?
हां,VinFast VF3 मैं इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा।
VinFast VF3 के बैटरी की क्षमता कितनी होगी?
VinFast VF3 के बैटरी की क्षमता 40 kwh होगी।
इसे भी पढ़े :-
सनरूफ फीचर्स वाले Hyundai Exter S Plus के साथ अपने सफ़र को बनाया और सुहाना कम बजट में अच्छी माइलेज !
माइलेज की सुंदरी TVS Apache RTR 160 V4एक बार फिर अपने अदाओ से किया ग्राहकों को आकर्षित