Gogoro scooter: जिस प्रकार हमारा देश सफ़ेद क्रांति और हरित क्रांति की और बढ़ा था। ठीक उसी दिशा में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में क्रांति करने की कोशिश जारी है. पिछले एक दो सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है। फिलहाल इस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड देखी जा रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल की भर्ती डिमांड को देखते हुए हाल में ही स्टार्टअप कंपनी Gogoro ने एक शानदार स्कूटर को लॉन्च किया है जिसमे आपको काफी बेहतरीन रेंज देखने को मिल जाता है। कंपनी की ओर से लांच किया गया।
यह एक काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है जिसमें आपको बेहतरीन रेंज के अलावा स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाता है। इसके डिजाइन को भी कंपनी ने काफी अट्रैक्टिव देने की कोशिश की है ताकि ग्राहक को जल्दी अपनी और आकर्षित कर सके।
आप इस आर्टिकल में पूरी जानकारी प्राप्त करें….
Gogoro scooter Highlights:
Range | 170 km/charge |
Power | 7 kW |
Console | Digital |
Tyre Type | Tubeless |
Brakes | Double Disc |
Weight | 122 kg |
Gogoro scooter रेंज:
निर्माता कंपनी गोगोरो की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और लॉकेबल स्टोरेज कंपार्टमेंट की सुविधा भी प्राप्त होगी. इसी के साथ रेंज 150 किलोमीटर प्रति चार्ज दर्ज की गई है .वही बात करें इसके अधिकतम रफ्तार की तो यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करेगी. इस इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज होने में मात्र ढाई घंटे का समय लगता है .इसमें मिलने वाला चार्जर फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी से लैस होगा.
बात करें इस वाहन के वजन पर तो वह 140 किलोग्राम होता इसकी सीट की हाइट 860 mm रहेगी. इस इलेक्ट्रिक वाहन में ढाई सौ वाट की इलेक्ट्रिक मोटर निर्माता कंपनी द्वारा प्रदान की गई है साथ ही इसमें 17.6 लिथियम आयन बैट्री भी प्राप्त होगी.इसमें आपको डिजिटल फीचर्स भी प्राप्त हो गए .जिसमें डिजिटल स्क्रीन में स्पीड बैटरी लेवल बोर्ड सिलेक्शन ट्रिप मीटर ऑडोमीटर और डिजिटल क्लॉक जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी शामिल होंगे. साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट सफर के दौरान जरूरी विषय में मददगार होगी.
Gogoro scooter फीचर्स:
हर इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदते वक्त उसके जरूरी फीचर्स पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक माना जाता है बात करें इस इलेक्ट्रिक वाहन के फीचर्स के तो इसमें निर्माता कंपनी द्वारा डुएल मॉड प्राप्त होगा जिसमें शामिल है ऑन रोड मोड एवं ऑफ रोड मोड. ऑन रोड मोड साधारण सफर के लिए मददगार होगा वहीं दूसरी और ऑफ रोड मोड एडवेंचर ट्रिप के लिए सही साबित होगा. समें आपको लिंक टाइप सस्पेंशन प्राप्त होगा.
इस इलेक्ट्रिक वाहन की ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डालें तो वह एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होगी जिसमें फ्रंट और रियर दोनों ही ब्रेक डिस्क प्रकार की होगी साथ ही इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग फीचर भी मौजूद है जो बैटरी को रिचार्ज करने में मददगार साबित होगा. बात करें इसके सस्पेंशन फीचर की तो इसमें फ्रंट में आपको 150 mm का एडजेस्टेबल फोर्क मिलेगा और रियल में आपको 160 mm का एडजेस्टेबल शौक मिलेगा इ
Gogoro scooter कीमत :
तो आपने भी इस इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने का मन बना लिया हो तो यह आपके लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है और यह आपका एक बेस्ट डिसीजन भी है बात करें इसकी कीमत की तो वह भारतीय बाजार में अंदाजित लख रुपए होगी जिसमें यदि ग्राहक के पास इतनी धनराशि एकत्रित न हो तो फाइनेंस कंपनी द्वारा किस्तों पर भी खरीदने का अवसर मिलेगा ऑटोमोबाइल लोन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु नजदीकी वित्तीय संस्थान में आज ही संपर्क करें….
Gogoro scooter का वजन कितना होता है?
Gogoro scooter का वजन 140 kg होता है।
Gogoro scooter में बैटरी किस प्रकार की प्राप्त होगी?
Gogoro scooter में बैटरी 17.6 kW प्रकार की प्राप्त होगी।
Gogoro scooter में ट्रिपमीटर दिया गया है?
जी हां,Gogoro scooter में ट्रिपमीटर दिया गया है।
इसे भी पढ़े :-
1970 के दशक में राज करती थी Jawa 42 standard एक बार फिर चमकेगी बनाकर मार्केट का सितारा..!
सनरूफ फीचर्स वाले Hyundai Exter S Plus के साथ अपने सफ़र को बनाया और सुहाना कम बजट में अच्छी माइलेज !