इंतजार खत्म! Honda Activa Electric Scooter के लिए भारत में फैंस बैठे हो रहे बेकाबू , देखे कीमत

By Swastik Sharma

Updated on:

Honda Activa Electric Scooter : आज देखा जाए तो देश के 95% लोग होंडा कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर खरीदने का विचार कर बैठे हैं।माना जाए तो भारत में एवी व्हीकल्स की भारी डिमांड बढ़ चुकी है लेकिन साथ साथ अनेक कंपनियों के बीच कैंपीटिशन भी बढ़ चुका है। जैसे की इथर द्वारा रिंगटा मॉडल और ओला द्वारा एग्जोन इसमें महत्व की भूमिका निभा रहे है।बीते कई समय से भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा रहे हैं.

किसी कंपनी द्वारा महंगे तो किसी के द्वारा सस्ते स्कूटर मार्केट में आ रहा है लेकिन ग्राहकों की डिमांड होंडा कंपनी की ओर ज्यादा देखने मिल रही है तो इसी डिमांड के मध्य नजर होंडा ने भी यह सूचना जारी कर दी है कि वह भी बहुत जल्द अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च करेंगे।  भारत के इलेक्ट्रिक बाजार में एक के बाद एक कंपनी अपना टू व्हीलर और फोर व्हीलर लॉन्च करने लगी है।

ऐसे में भारत के नागरिकों को होंडा कंपनी के द्वारा भी थोड़ी बहुत अपेक्षा है। तो होंडा ने अपना मन बना लिया है इलेक्ट्रिक संस्करण को भारतीय बाजार में उतारने के लिए। इस वर्ष होंडा भी लॉन्च करने जा रही है Honda Activa Electric Scooter. यह मॉडल कंपनी द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जा चुका है बस सिर्फ भारत में आना शेष रह गया है। तो आईए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी..

Honda Activa Electric Scooter Highlights :

Speedometer available
Motor hub
Battery 2 Variants
Odometer available

Honda Activa Electric Scooter रेंज:

आज पूरी दुनिया इको फ्रेंडली पर्यावरण को समर्थन देने में लगी हुई है ऐसे में वाहन निर्माता कंपनी की भी प्रमुख जिम्मेदारी है कि वह प्रदूषण मुक्त पर्यावरण में अपना समर्पण हेतु योगदान प्रदान करें।होंडा द्वारा लॉन्च होने वाली यह दो पहिया वाहन एक्टिवा जैसी मानी जा रही है। वैसे देखा जाए तो होंडा एक्टिवा पेट्रोल भी कई सालो से मार्केट में बड़ा योगदान दे रही है। इसी वित्तीय वर्ष 2025 में ice टू व्हीलर और इलेक्ट्रिक संस्करण दोनो के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

बात करे यूनिट के सालाना क्षमता की तो तकरीबन नौ लाख यूनिट निर्माण करने का अनुमान लगाया जा रहा है।यह स्कूटर एथर 450X एवम ओला s1 एवम टीवीएस आई क्यूब के नए प्रतिद्वंदी के रूप में मार्केट में देखने मिलेगी।बात करे कम्पनी के मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की तो इलेक्ट्रिक मोड के उत्पादन के लिए भारत के दो राज्य में प्रोडक्शन यूनिट निर्मित किए गए है। वह राज्य का नाम है गुजरात और कर्नाटक। बात करे प्रोडक्शन क्षमता की तो गुजरात राज्य वाले प्लांट में नई तीसरी लाइन के द्वारा एक्स्ट्रा साढ़े छह लाख यूनिट का निर्माण करने का प्रावधान है।

Honda Activa Electric Scooter फिचर्स:

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने से पहले उसके फीचर्स के बारे में जानकारी लेना हर ग्राहक का अधिकार होता है।वैसे देखा जाए स्कूटर के लुक पर तो एक बेहतरीन स्टाइलिश लुक नजर आ रहा है। बात करे मार्केट शेयर की तो होंडा ब्रांड के अकेले का 25 प्रतिशत का दर्ज किया गया है जो की एक बहुत बड़ा योगदान माना जाता है ऑटोमोबिल सेक्टर में।

जापान में होंडा ने Honda Activa Electric Scooter का इंटरनेशनल लॉन्चिंग किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मना जा रहा है कि इसमें एलईडी डीआरएल और डिजिटल क्लस्टर भी मिल सकता है। इसमें डिजिटल ट्रिपमीटर, ओडोमीटर , स्पीडोमीटर  जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी मौजूद होने की संभावना है।रोजाना के सफर के हिसाब से यह मॉडल अच्छा विकल्प माना जाएगा। आपको बता दें कि जिस कांसेप्ट पर यह स्कूटर बनाया गया है उसका नामकरण sc e बताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि कम्पनी द्वारा नही की गई है की ठीक इस तरह का ही मॉडल भारत के लिए निर्माण होगा।

Honda Activa Electric Scooter कीमत:

तो अगर आपने होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना लिया हो तो हम आपको इसलिए के माध्यम से इसकी कीमत के बारे में जानकारी देना चाहते हैं।आपको सूचित कर दे कि निर्माता कंपनी होंडा द्वारा भारतीय बाज़ार की कीमत नही बताई गई है लेकिन ऑटोमोबाइल उद्योग से जुड़े लोगों द्वारा बताया जाता है कि इसकी अंदजित कीमत एक लाख रुपए होगी। साथ ही इस पर आप भारत सरकार द्वारा जारी की गई सब्सिडी योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकते है। इसे आप डाउन पेमेंट भरके मासिक किस्तों पर भी खरीद पाएंगे। ऑटोमोबाइल लोन से जुड़ी जानकारी हेतु बैंक का संपर्क करे।

Honda Activa Electric Scooter की लॉन्च तिथि क्या हो सकती है?

Honda Activa Electric Scooter की  लॉन्च तिथि मार्च 2025 हो सकती है।

Honda Activa Electric Scooter की  टॉप स्पीड क्या हो सकती है?

Honda Activa Electric Scooter की  टॉप स्पीड 50 kmph सकती है।

Honda Activa Electric Scooter की  रेंज कितनी हो सकती है?

Honda Activa Electric Scooter की  100kmph की हो सकती है। 

इसे भी पढ़े :-

VinFast VF3: बजट में होगी सबसे सस्ती मिलेगी 350km की धांसू माइलेज, ताकतवर इंजन से करेगी TATA Nano को फेल!

1970 के दशक में राज करती थी Jawa 42 standard एक बार फिर चमकेगी बनाकर मार्केट का सितारा..!

सनरूफ फीचर्स वाले Hyundai Exter S Plus के साथ अपने सफ़र को बनाया और सुहाना कम बजट में अच्छी माइलेज !

Swastik Sharma

Leave a Comment