एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ HERO DUET 2024 दिवाली ऑफर में मिलेगा काफी सस्ता, देखें कीमत..!

By Admin

Published on:

HERO DUET 2024

HERO DUET 2024 :ऑटो बाजार में कई तरह के टू व्हीलर मौजूद है जिसमे से आप अपने बजट और पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। वैसे अगर आप भी कोई बजट के साथ शानदार टू व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस पोस्ट में  हीरो कंपनी के एक शानदार स्कूटर के बारे में बात करने वाले है जो प्रति लीटर 45 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है।

यह मिडिल क्लास जैसे फैमिली वालों के लिए बजट फ्रेंडली टू व्हीलर में से एक है। इसकी कीमत एक कंपनी ने काफी अफॉर्डेबल रखी है ताकि हर गरीब और मिडिल क्लास एस्से फैमिली वाले लोग अपने गाड़ी खरीदने का सपना को पूरा कर सके। इस पोस्ट में  HERO DUET 2024 के बारे में बात करने वाले है जिसे आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं फिलहाल इसके डिमांड प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है।तो आइए जानते है इस हीरो स्कूटर के बारे में विस्तार से……

HERO DUET 2024 Highlights :

Kerb Weight 115 kg
Ground Clearance155 mm
SpeedometerAnalogue
Wheelbase1245 mm
Seat Height770 mm
Top Speed85 kmph

HERO DUET 2024 ईंजन:

हीरो द्वारा यह स्कूटर बाजार में लॉन्च की है तो कंपनी ने HERO DUET 2024 के अंदर 11b2cc का इंजन दिया है जो 6500rpm पर 8 .6bhp की पावर और 8000rpm पर 8.30 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है‌। इस हीरो स्कूटर में आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है। यह इंजन एयर कोल्ड प्रकार का होगा। इस स्कूटर में आपको केवल एक सिलेंडर इंजन प्राप्त होगा। 

इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 6 लीटर होगी।यह बाइक ज्यादा माइलेज का दावा करती है लेकिन यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर तक का अनुमानित माइलेज देती है । इतना ही नहीं कंपनी इस स्कूटर पर 5 साल तक का वारंटी ऑफर कर रही है। इस स्कूटर की अधिकतम रफ़्तार 110 एमपीएच की दर्ज की गई है।इस स्कूटर में फ्यूल टैंक को फुल करवाने पर 230 किलोमिटर तक का सफर तय कर पाएंगे।

HERO DUET 2024 फीचर:

गाड़ी खरीदते वक्त फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको जो एयर कोल्ड इंजन मिलने वाला है वह अराई द्वारा प्रमाणित होगा। हीरो मोटोकॉर्प के इस स्कूटर का कर्ब वेट 115 किलोग्राम बताया जा रहा है। इसकी लंबाई 1830 एमएम और चौड़ाई 750 एमएम होगी। इसके व्हीलबेस की साइज 1245 एमएम होगी। स्कूटर में सीट की हाइट 770 एमएम होगी। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 केएमपीएच है। यदि बात करे फ्रंट सस्पेंशन की तो वह आपको टेलीस्कोपिकहाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्ब और रियर सस्पेंशन स्प्रिंग लोडेड मिलेगा।

इसमें मिलने वाले व्हील्स की साइज 10 इंच होगी। इसमें 12 V वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगी। इसमें आपको दूसरे के तर्ज पे डिजिटल तो नही बल्कि एनालॉग स्पीडोएंटर भी प्राप्त होगा। और भी फीचर मिलेगे जैसे कि टैकोनीटर, ट्रिपमीटर, स्टैंड अलार्म इंडिकेटर और हालोगेन लैंप।

HERO DUET 2024 कीमत:

आने वाले दिनों में कई सारे त्योहार मनाए जाने वाले है और इन शुभ मुहूर्त में आप भी बाइक को लेने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको इसकी कीमत भारतीय बाजारों में इसकी कीमत बताते है । एक्स शोरूम कीमत सिर्फ पचास हजार से  रुपए रखी है। जिसे आप मासिक किस्तों के द्वारा भी खरीद सकते है । जिसमे आपको मात्र 4 हजार रुपए हर महीने जमा करने होगे। यह स्कूटर और बाइक्स की तुलना में इसकी कीमत बहुत बढ़िया है जो आपके बजट के अंदर आ सकती है। ऑटो लोन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने हेतु नजदीकी वित्तीय संस्थान से संपर्क करे….

क्या HERO DUET 2024 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान किया जाएगा?

HERO DUET 2024 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान नही किया जाएगा ।

HERO DUET 2024 में फ्यूल टैंक क्षमता कुल कितने लीटर की होगी?

HERO DUET 2024 में फ्यूल टैंक क्षमता कुल 5 लीटर की होगी।

इसमें आपको ट्रिपमीटर और स्टैंड अलार्म फिचर प्राप्त होंगे?

जी हां,इसमें ट्रिपमीटर और स्टैंड अलार्म फिचर प्राप्त होंगे। 

इसे भी पढ़े :-

नए इंजन के साथ Royal Enfield Classic 350, अफलातून अंदाज में एंट्री करेगी सड़को पे

मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद 2024 Maruti Alto K10 मानसून ऑफर में एकदम आधी कीमत में उपलब्ध..!

सबसे सस्ती kick EV Smassh Electric Scooter में है फीचर्स लाजवाब! कीमत है इतनी ?

Admin

Leave a Comment