TVS Apache RTR 160 V4 : आज हर युवा वर्ग को स्पोर्ट बाइक का क्रेज होता है लेकिन महंगाई की मार के हिसाब से वह ले नहीं पाते हैं लेकिन इस दर्द को टीवीएस कंपनी ने बहुत अच्छी तरह समझा है और शानदार ऑफर के साथ में लॉन्च किया नहीं टीवीएस बाइक लिए जानते हैं इस लेकर माध्यम से पूरी जानकारी।माइलेज के मामले में सबसे ज्यादा आगे Hero की बाइक्स रहती थी लेकिन हीरो की बैंड बजाने आ गई है TVS की यह जबरदस्त रेसिंग बाइक जो कि 50kmpl के तगड़े माइलेज के साथ आती है.
यह बाइक युवा लोगों की पसंद मानी जा रही है. बात करें TVS की इस बाइक के नाम की तो यह स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RTR 160 V4 के नाम से जानी जाती है.इस बाइक की बात करे वरियांत की तो कुल तीन प्रकार के वरियांत मिलेंगे जिसमे शामिल है रेन, स्पोर्ट्स और अर्बन राइडिंग मोड। इस बाइक को सबसे ज्यादा खास बनाने वाली चीज इसके तगड़े लुक्स और डिजाइंस है जो कि इस बाइक को युवा की पसंद बनाती है. इस बाइक के फीचर्स जाने के लिए आज के इस लेख को विस्तार से पढ़ें..
TVS Apache RTR 160 V4 Highlights:
Transmission | 5 Speed Manual |
Fuel Tank Capacity | 12 litres |
Seat Height | 800 mm |
Mileage – ARAI | 41.4 kmpl |
Engine Capacity | 159.7 cc |
Kerb Weight | 144 kg |
TVS Apache RTR 160 V4 इंजन :
बाइक के फ्यूल कैपेसिटी की बात करें तो वह कंपनी ने 12 लीटर का फ्यूल टैंक प्रदान करके दी गई है।इस बाइक के अंदर आपको माइलेज की बात करें तो उसे 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज यह बाइक प्रदान करेगी। बात करें डिस्प्लेसमेंट की तो इसमें 160 सीसी की डिस्प्लेसमेंट टाइप इंजन इस बाइक में दिया गया है। इस बाइक के इंजन प्रकार पर नजर डालें तो वह फिर स्ट्रोक और कोल्ड सी टाइप का फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है।
इसकी अधिकतम पावर जेनरेट की क्षमता 8750 आरपीएम जो 16.4 पीएस की होगी । इसके अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता 7000 आरपीएम पर 13.8 एमएम की होगी। बाइक के फ्रंट ब्रेक में डिस्क टाइप की ब्रेक दी गई है। वहीं रियर ब्रेक में ड्रम टाइप की रियर ब्रेक की गई है। यह एक स्पोर्ट्स बाइक श्रृंखला में मानी जाती है ।
TVS Apache RTR 160 V4 फीचर्स:
यह बाइक मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ देखने मिलेगी। बात करें इसके फ्रंट सस्पेंशन की तो वह आपको टेलीस्कोपिक फॉर्म और क्लियर सस्पेंशन मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस वाला मिलेगा और इसके दोनों व्हील्स एलॉय टाइप ट्यूबलेस प्रकार के होंगे।टीवीएस की यह बाइक सिंगल चैनल एब्स से लैस होगी। वहीं इसमें आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड्स भी प्रदान किए गए हैं जिसमें शामिल है रेन स्पोर्ट्स और अर्बन रीडिंग मोड। इसमें आपको डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर और डीआरएल भी प्रदान किए गए हैं।
बात करें तो इसमें फाइव स्पीड स्लिपर क्लच गियर बॉक्स प्रेजेंट आगे है। इसकी टॉप्स की स्पीड की बात करें तो वह 97 किलोमीटर पर आवर की कंपनी द्वारा बताई गई है। इसमें जो गाड़ी की लंबाई बताई है वह 2000 एमएम की है और बाइक की हाइट 1105 एमएम की है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम होगा और इसका आकार विवेक 140 का होगा। इसमें आपको एलइडी हेडलैंप एलईडी ताल लाइट और लो ऑइल इंडिकेटर जैसे आधुनिक फीचर भी मिल सकेंगे। इस की बैटरी की बात करें तो उसका पिक पावर 8750 एमएम और 16.5 पीएस होगा इसमें 12 वोल्ट की बैट्री कैपेसिटी प्रदान की गई है ।
TVS Apache RTR 160 V4 कीमत:
दोस्तों आप भी बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजारों में इसकी कीमत बताते है । एक्स शोरूम कीमत सिर्फ एक लाख रुपए रखी है। जिसे आप मासिक किस्तों के द्वारा भी खरीद सकते है । जिसमे आपको मात्र 8 हजार रुपए हर महीने जमा करने होगे। यह बाइक और बाईक की तुलना में इसकी कीमत बहुत किफायती है जो आपके बजट के अंदर आ सकती है।
TVS Apache RTR 160 की कीमत कितनी हो सकती है?
TVS Apache RTR 160 की कीमत 1 लाख रुपए हो सकती है।
TVS Apache RTR 160 में कितने राइडिंग मोड मिल सकते है?
TVS Apache RTR 160 में तीन राइडिंग मोड मिल सकते है।
TVS Apache RTR 160 का कर्ब वजन कितना है?
TVS Apache RTR 160 का कर्ब वजन 140 kg है।
इसे भी पढ़े :-
गरीबों का मसीहा बना Bajaj Chetak New Electric Scooter सब्सिडी के साथ,सरकार भी करेगी मदद..
700cc का शानदार इंजन होगा YAMAHA MT-07 में, नए लुक में मचाएगी तहलका !
मार्केट में लगी लाइन Gogoro CrossOver GX250 के लॉन्च से चारों ओर रौनक!