27 -08 -2024
भारी भरकम आवाज़ सुनाई देगी Harley Davidson 750 के आने से! दूसरी बाइक फीकी लगे इसके सामने
Source : Social Media
Pawan Sharma
Arrow
Harley Davidson 750 में कंपनी ने 750 सीसी का हेवी इंजन प्रदान किया है।
इसका इंजन 60 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें दोनो डिस्क ब्रेक दिए गए हैं
इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 14 लीटर बताई जा रही है।
Harley Davidson 750 बाईक में आपको फ्यूल गेज भी मिलेगा और ड्यूल चैनल एबीएस से लैस होगी यह बाइक।
इसमें आपको डिजिटल एवम एनालॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल,डिजिटल टेकोमीटर और पैसेंजर फुट्रेस्ट भी मिलेगा।
इस बाइक की लंबाई 2200 एमएम और कर्ब वजन 210 किलोग्राम बताया जा रहा है।
साथ ही इसमें आपको लो फ्यूल इंडिकेटर, हलोजन टैलाइट और सर्विस डू इंडिकेटर भी प्राप्त होगा।
मार्केट में इसकी कीमत सवा पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
अरे बाप रे! Marutis new electric car के लॉन्च से पहले ग्राहकों के उड़ गए होश!
Source : Social Media
अभी पढ़े