आज ही खरीदें हैदराबाद की स्कूटर PURE EV EPLUTO 7G 2024, जानें कीमत और फैसिलिटी!
23-08-2024
image Credit : Google
Pawan Sharma
हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता PURE EV ने अपना नया ई-स्कूटर PURE EV EPLUTO 7G 2024 पेश किया है।
इस स्कूटर में 60 KMPH की टॉप स्पीड और 100 KM से 150 KM की शानदार माइलेज रेंज दी गई है।
PURE EV EPLUTO 7G 2024, स्टैंडर्ड ePluto 7G का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस और AIS 156 सर्टिफिकेशन वाले कई फीचर्स मिलते हैं।
PURE EV EPLUTO 7G 2024 अपनी 3 KWH पोर्टेबल बैटरी के लिए जाना जाता है, जिसे बेहद आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
इसका आधुनिक बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और मोबाइल ऐप, राइडर्स को स्कूटर की बैटरी परफॉर्मेंस को मेनटेन रखने में मदद करता है।
₹99,999 की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आने वाला PURE EV EPLUTO 7G 2024 उन लोगों के लिए बेस्ट चॉइस है
जो यात्रा करने के लिए ईको-फ्रेंडली, इकोनॉमिकल और परफॉर्मेंस में बेहतर वाहन की तलाश में हैं।
कम्पनी भारत के अलावा सऊदी अरब, बहरीन, चीन, दक्षिण कोरिया, ओमान समेत 10 देशों मे अपना PURE EV EPLUTO 7G बेचती है।
सबसे सस्ती kick EV Smassh Electric Scooter में है फीचर्स लाजवाब! कीमत है इतनी ?