स्पेलेंडर की दुनिया हिलाने लॉन्च हुई Hero Classic 125, देखे आकर्षक अंदाज

24-08-2024

image Credit : Google

Pawan Sharma

मार्केट में इसकी तुलना टीवीएस राइडर और स्प्लेंडर प्लस के साथ की जाती है

Hero Classic 125 के फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए इसमें डिजिटल-अनैलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट जैसे कई प्रकार के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

Hero Classic 125 सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी काफी बेहतर है। इसमे डिस्क ब्रेक की देखने को मिल जाता है।

इंजन की बात करें तो हीरो ने अपनी इस बाइक के इंजन को बेहतर बनाने के लिए इसमें 124.7 सीसी के सिंगल सिलेंडर वाले एयर कोल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है 

इंजन क्षमता के साथ में हीरो की यह बाइक सबसे शानदार परफॉर्मेंस और 60 किलोमीटर प्रति लीटर रखती है।

इसी के साथ में हीरो की इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स पर देखने को मिलेगे।

इस बाइक की एक्स शोर्रोम कीमत 65 हज़ार रूपए हो सकती है।

यदि आप इसे मासिक किस्तों पर खरीदने की इच्छा रखते है तो इसे  आप नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करें।

सबसे सस्ती kick EV Smassh Electric Scooter में है फीचर्स लाजवाब! कीमत है इतनी ?

Source : Social Media