02 -09 -2024
i3s Technology से लैस hero passion plus 125 es मार्केट में मचाएगी धमाल!
Source : Social Media
Pawan Sharma
Arrow
हीरो की पेटेंडेड तकनीक i3s Technology इंजन को कुछ समय के लिए बंद कर देता है और क्लच दबाने पर वापस शुरू कर देता है।
एक बेहतर सफर के लिए इस वाहन में 13 लीटर का ईंधन टैंक भी प्रदान किया जाएगा
इसमें दिया गया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर गाड़ी की गति इंडियन स्टार और ऑडोमीटर रीडिंग जैसी जरूरी जानकारी दिखने में मदद करता है
आरामदायक सफर हेतु इसमें आपको 5 स्पीड ट्रांसमिशन भी प्रदान किया गया है
खास तौर पर कंपनी द्वारा इस वाहन को 5 वर्ष की वारंटी प्रदान की जाएगी.
इस वाहन में मेंटेनेंस अलर्ट फीचर प्रदान किया गया है जो की सुनिश्चित करता है कि मेंटेनेंस की आवश्यकता कब होनी चाहिए
इस गाड़ी का वजन 115 किलोग्राम दर्ज किया गया है और यह पांच विकल्प रंगों में मार्केट में मौजूद है
भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत ₹80000 होगी.
सनरूफ टेक्नोलॉजी के साथ 2024 Mahindra XUV 3XO में मिलेगा भेतरीन कलर कॉम्बिनेशन बिलकुल लोवेस्ट प्राइस में !
Source : Social Media
अभी पढ़े