लॉन्च होते ही जलन शुरू!Triumph Speed 400 की स्पीड सुनकर प्रतिद्वंदी में जलन शुरू

24-08-2024

image Credit : Google

Pawan Sharma

ट्राइंप मोटर की खासियत यही है कि हर युवाओं की पसंदीदा बाइक निर्माता ब्रैंड मानी जाती है।  

इस बाइक की तुलना मार्केट में हंटर 350 और मैटर 350 के साथ किया जा रहा है।  

Triumph Speed 400 के इंजन की बात करे तो कंपनी द्वारा 440 सीसी वाला प्रदान किया गया है।  

यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी और यह इंजन लिक्विड कोल्ड प्रकार का दिया गया है।  

यह बाइक अधिकतम 37.5 एनएम का टॉर्क क्षमता रखता है और इसकी टॉप स्पीड 145 kmph बताई जा रही है।  

इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर होगी और बाइक का वजन 176 kg होगा।

कंपनी द्वारा बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एलईडी हैडलैंप्स प्रदान किया गया है।

Triumph Speed 400 इस बाइक की आधिकारिक कीमत 2.5 लाख रुपए के आसपास बता रही है।  

सबसे सस्ती kick EV Smassh Electric Scooter में है फीचर्स लाजवाब! कीमत है इतनी ?

Source : Social Media