27 -08 -2024
पावरफुल इंजन के साथ कातिल डिज़ाइन लुक्स 2024 Jawa 42 के नए अवतार में
Source : Social Media
Pawan Sharma
Arrow
एक सफल भारतीय ब्रांड बनने वाली जावा कंपनी अपनी बाईक की विशेषताओ के लिए चर्चित बनी रहती है।
इसी श्रृंखला में जावा की Jawa 42 में बड़ी संख्या में आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
इस बाइक में निर्माता कंपनी ने 294 सीसी का दमदार इंजन प्रदान किया गया है।
जिस इंजन के तहत 26 एनएम की टॉर्क पैदा करने की क्षमता मिलने वाली है।
इस बाइक में फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर होगी और दोनो ब्रेक्स डिस्क प्रकार के होंगे।
यह बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ लैस होगी, वहीं इसमें फ्यूल गेज भी प्राप्त होगा।
बात करे फीचर के बारे में तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर,एलईडी लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर और पैसेंजर फुट्रेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी।
भारतीय बाजार में 2024 के 42 की कीमत 1.90 लाख रुपए होने वाली है। जिस पर ईएमआई सुविधा के तहत मात्र छह हजार रुपए जमा करके बाइक खरीद पाएंगे।
अरे बाप रे! Marutis new electric car के लॉन्च से पहले ग्राहकों के उड़ गए होश!
Source : Social Media
अभी पढ़े