11 -09 -2024

कमाल की रेंज देगी Ola S1X price, BLDC मोटर दी है कंपनी ने

Source : Social Media

Pawan Sharma

Arrow

ओला की इस गाड़ी में 190 किलोमीटर की रेंज देने की साक्षमता है  

इस गाड़ी में 2.7 किलोवाट की बीएलडीसी मोटर इंस्टॉल की गई है  

इस गाड़ी में 4 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है

ओला के इस स्कूटर को चार्ज करने के लिए 6 घंटे का समय पर्याप्त है.  

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको 750वॉट का AC चार्जर दिया गया है.  

इस स्कूटर का कर्ब वेट 112 किलोग्राम दर्शाया गया है  

गाड़ी में लो बैटरी इंडिकेटर , कॉल एंड मैसेजिंग एसिस्टेंस , मोबाइल एप्लीकेशन एवम पैसेंजर फुट्रेस्ट वाला फीचर दिया गया है।

इस गाड़ी की कीमत ₹100000 से डेढ़ लाख रुपए के बीच में होने की संभावना है. 

माइलेज की सुंदरी TVS Apache RTR 160 V4एक बार फिर अपने अदाओ से किया ग्राहकों को आकर्षित

Source : Social Media