23 -08 -2024
आने वाली है Suzuki GSX 8R भारत ऑटो एक्सपो में, दमदार स्पीड और गजब लुक
Source : Social Media
Pawan Sharma
Arrow
सुजुकी मोटर भारत की प्रमुख कंपनी मानी जाती है जो दो पहिया एवम चार पहिया मोटर बनाती है।
कंपनी द्वारा लॉन्च होने वाली आगामी स्पोर्ट्स बाइक Suzuki GSX 8R में बहुत सारी विशेषताओं और शानदार लुक देखने मिलेगा।
Suzuki GSX 8R में मिलने वाला इंजन की क्षमता 776 सीसी होगी।
यह बाइक सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन एवम इसका कर्ब वेट 205 किलोग्राम बताया जा रहा है।
इसमें मिलने वाले फ्यूल टैंक की क्षमता चौदह लीटर होगी और इसकी सीट 810 एमएम साइज की होगी।
मार्केट में लॉन्च होने से पहले इसकी तुलना Honda XL750 Transalp, Suzuki V-Strom 800DE और Zontes 350X से हो रही है।
यह बाइक 6,800rpm पर 78Nm का महत्तम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है ।
Suzuki GSX 8R की आधिकारिक कीमत नही बताई गई है लेकिन कुछ सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि इसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए होगी।
अरे बाप रे! Marutis new electric car के लॉन्च से पहले ग्राहकों के उड़ गए होश!
Source : Social Media
अभी पढ़े