Bestune Xiaoma mini EV: पिछले एक दो सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है। फिलहाल इस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड देखी जा रही है। लेकिन अभी कार की सेल भी बढ़ चुकी है ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देखते हुए ,
हाल में ही स्टार्टअप कंपनी Bestune ने एक शानदार गाड़ी को लॉन्च किया है जिसमे आपको काफी बेहतरीन रेंज देखने को मिल जाता है।
कंपनी ने Bestune Xiaoma mini EV लांच किया गया यह एक काफी शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी में से एक है! जिसमें आपको बेहतरीन रेंज के अलावा स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाता है। इसके डिजाइन को भी कंपनी ने काफी अट्रैक्टिव देने की कोशिश की है ताकि ग्राहक को जल्दी अपनी और आकर्षित कर सके।आइए जानते है पूरी जानकारी:-
Bestune Xiaoma mini EV Highlights:
Range | 300 km/hr |
Top speed | 120 kmph |
Power Steering | Available |
Torque | 97 nm |
Bestune Xiaoma mini EV रेंज:
निर्माता कंपनी ने इस गाड़ी में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर इंस्टॉल किया इसमें पावर जेनरेट करने की क्षमता 30 किलोवाट की होगी और टॉर्क की क्षमता 100 एमएम की होगी यह गाड़ी 300 किलोमीटर की शानदार रेंज देने में सफल साबित हुई हैं इसी के साथ इस गाड़ी की यह टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज कराई गई!
बात करें इस गाड़ी को चार्ज करने में मात्र चार घंटे का समय पर्याप्त है जिसमें पहले एक घंटा फास्ट चार्जिंग मोड अप्लाई होता है।
Bestune Xiaoma mini EV फीचर्स:
इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी अच्छे फीचर्स देने की कोशिश करती है और ग्राहक का भी हक है कि वह फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करें बात करें इस गाड़ी के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें पावर स्टीयरिंग फ्रंट पावर विंडो और एयर कंडीशनर की सुविधा प्राप्त करी है इसी के साथ सेंट्रल लॉकिंग एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और 12 वोट का पावर दिया गया है इस गाड़ी में टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी प्रदान किया जाएगा!
जिसमें ग्राहक गाने या रेडियो सुन सकता है इस गाड़ी में आपको रियर व्यू कैमरा भी दिखेगा बात करें गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी प्राप्त होगा।
उसी के साथ रियल पार्किंग सेंसर और आइसो फिक्स्ड चाइल्ड सेट माउंट्स जैसे हत्या आधुनिक फीचर्स की लेस होगी इस गाड़ी में ड्राइवर और अन्य पैसेंजर को मिले ऐसी सुविधा दिए बात करें गाड़ी की डिजाइन के बारे में तो इसकी लंबाई दोषी चौड़ाई 1500 और हाइट 1620 मिलीमीटर इस गाड़ी में 110 लीटर का बूट स्पेस दिया गया और इसका वजन 930 किलोग्राम है।
Bestune Xiaoma mini EV कीमत :
चाइनीस कार मेकर कंपनी ने इस गाड़ी को पहले चरण में चीन में लॉन्च किया है हाल के इसके कीमत के बारे में आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है लेकिन कुछ मीडिया एक्सपर्ट की बात माने तो वह बता रहे हैं कि इसकी कीमत 7 लाख रुपए हो सकती है यदि किसी ग्रह के पास कितनी धनराशि एकत्रित न हो तो फाइनेंस कंपनी द्वारा मासिक किस्तों पर भी खरीदने का अवसर प्राप्त होगा.
Bestune Xiaoma mini EV का वजन कितना होगा ?
Bestune Xiaoma mini EV का वजन 930 kg होगा
Bestune Xiaoma mini EV की टॉप स्पीड कितनी हो सकती है?
Bestune Xiaoma mini EV की टॉप स्पीड 120 kmph हो सकती है।
Bestune Xiaoma mini EV की रेंज कितनी है?
Bestune Xiaoma mini EV की रेंज 300 km/charge है
इसे भी पढ़े :-
सनरूफ फीचर्स वाले Hyundai Exter S Plus के साथ अपने सफ़र को बनाया और सुहाना कम बजट में अच्छी माइलेज !
माइलेज की सुंदरी TVS Apache RTR 160 V4एक बार फिर अपने अदाओ से किया ग्राहकों को आकर्षित