YAMAHA MT-07 :भारतीय युवा बाइक राइडिंग को लेके उत्साहित होते है इसे में विशेष करके स्पोर्ट्स बाइक की गणना सबसे पहले क्रम में देखने मिलेंगी। इस लेख के माध्यम से मार्केट में मौजूद ऐसी ही स्पोर्ट्स बाइक के बारे में आगे विस्तार से जानेंगे।ऑटो बाजार में कई तरह के टू व्हीलर मौजूद है जिसमे से आप अपने बजट और पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। वैसे अगर आप भी कोई बजट के साथ शानदार बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस पोस्ट में यामाहा कंपनी के एक शानदार बाइक के बारे में बात करने वाले है जो प्रति लीटर 14 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है।
यह मिडिल क्लास जैसे फैमिली वालों के लिए बजट फ्रेंडली स्पोर्ट्स बाइक में से एक है। इसकी कीमत एक कंपनी ने काफी अफॉर्डेबल रखी है ताकि हर गरीब और मिडिल क्लास एस्से फैमिली वाले लोग अपने स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का सपना को पूरा कर सके। ।इस पोस्ट में YAMAHA MT-07 के बारे में बात करने वाले है जिसे आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं फिलहाल इसके डिमांड प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है।
YAMAHA MT-07 Highlights:
Transmission | Manual |
Power | 74 HP |
Torque | 67.8 nm |
Kerb Weight | 180 kg |
Fuel Tank | 14 L |
Digital Cluster | Yes |
YAMAHA MT-07 ईंजन:
बात करें यामाहा की बाइक के इंजन के बारे में तो इस व्हीकल में 700 सीसी का लिक्विड कोड फॉर स्ट्रोक टाइप का इंजन प्रदान किया गया है वही इसमें 74 हॉर्सपावर पर 9000 आरपीएम की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है दूसरी ओर यहां इंजन 6500 आरपीएम पर 67.8 एमएम का टॉक कंप्लीट करने में सक्षम है इस व्हीकल में सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन टाइप स्लिपर क्लच वाला दिया गया है.
इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 14 लीटर दी गई है इस गाड़ी का वजन 180 किलोग्राम होता है इसमें फ्रंट फोर्क और रियर मोनो शौक सस्पेंशन प्रदान किया गया है इसकी सीट की हाइट 30 इंच की है कंपनी द्वारा इस गाड़ी को 2 साल की माइलेज वारंटी और हर 5000 माइल्स पर मेंटेनेंस की सूचना प्रदान की गई है.
YAMAHA MT-07 फिचर्स:
बात करें इस गाड़ी की फीचर्स के ऊपर तो इसमें आपको एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान किया गया है और ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी मौजूद है इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्राप्त होगा जिसमें गैर पोजीशन इंडिकेटर फ्यूल लेवल इंडिकेटर ट्रिप मीटर डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर्स मौजूद मिलेंगे साथ ही इसमें आपको एलईडी हेडलाइट टेल लाइट टर्न सिग्नल लैंप भी देखने मिलेगा.
साथ ही इसमें आपको अन्य फीचर्स की बात करें तो सेंटर स्टैंड साइड स्टैंड और हेलमेट लॉक भी प्राप्त होगा. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी प्राप्त होगा इसका प्रयोग वाहन चालक अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके कर सकता है।
YAMAHA MT-07 कीमत:
यदि आपने यामाहा की इस सुपर डुपर बाइक को खरीदने का मन बना लिया हो तो यह आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाएगा वैसे तो निर्माता कंपनी यामाहा द्वारा किसी भी प्रकार की कीमत से जुड़ी जानकारी प्रदान नहीं की गई है. लेकिन कुछ विश्वसनीय सूत्रों की बात माने तो इसकी कीमत 7,50,000 रुपए के करीब होने वाली है. जिसमें यदि ग्राहक के पास में इतनी धनराशि एकत्रित न हो तो इसे आप लोन के द्वारा भी खरीद पाएंगे. ऑटोमोबाइल लोन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु आप नजदीकी वित्तीय संस्थान का संपर्क करें.
YAMAHA MT-07 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर प्राप्त होगा?
जी हां,YAMAHA MT-07 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर प्राप्त होगा।
YAMAHA MT-07 में कितनी माइलेज वारंटी प्राप्त होगी?
YAMAHA MT-07 में 2 साल की माइलेज वारंटी प्राप्त होगी।
YAMAHA MT-07 का वजन कितना है?
YAMAHA MT-07 का वजन 180 kg है।
इसे भी पढ़े :-
अब खूबसूरत लड़किया भी 5 Door Mahindra Thar Roxx MX1 की हुयी दीवानी मात्र 12 लाख में उपलब्ध।
स्पोर्टी लुक के साथ TVS Apache RTR160 की माइलेज है बिल्कुल बेजोड़ साथ में सॉलिड इंजन भी !